ईवीएम को दोष देने के बजाय जनादेश का सम्मान करें: मुख्तार अब्बास नकवी
![ईवीएम को दोष देने के बजाय जनादेश का सम्मान करें: मुख्तार अब्बास नकवी Respect Mandate Instead Of Blaming Evms Mukhtar Abbas Naqvi ईवीएम को दोष देने के बजाय जनादेश का सम्मान करें: मुख्तार अब्बास नकवी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/06/25074133/mukhtar-abbas-naqvi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एमसीडी चुनावों में बीजेपी की जीत ईवीएम पर विलाप करने वालों के लिए एक ‘सबक’ हैं और कहा कि वे जनादेश का सम्मान करें.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने किसी विपक्षी पार्टी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि भगवा पार्टी की जीत ‘‘अराजकता और अहंकार’’ की राजनीति के खिलाफ बड़ी जीत है.
अरविंद केजरीवाल की पार्टी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली विपक्षी पार्टियों में सबसे आगे है.
नकवी ने ट्वीट किया, ‘‘ईवीएम विलाप मंडली के लिए सबक और संदेश है. ईवीएम पर दोष मढ़ने के बजाय जनादेश का सम्मान करें और आत्मचिंतन करें.
#EVM विलाप मण्डली के लिए सबक और संदेश,EVM पर सिर फोड़ने से बेहतर है जनादेश का सम्मान कर आत्मचिन्तन करें ।
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) April 26, 2017
उन्होंने लिखा, ‘‘ दिल्ली एमसीडी चुनाव- अराजकता और अहंकार की राजनीति का सूपड़ा साफ करता है. नतीजे समावेशी विकास, सुशासन के लिए लोगों के लगाव को दर्शाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)