नई दिल्लीः देश में कोरोना का संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सभी राज्यों की सरकार इससे निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. कहीं समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को कम करके कोरोना पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. सरकार की कोशिश है कि किसी भी हालत में कोरोना को और नहीं फैलने दिया जाए. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि देश के किस राज्य में कैसी पाबंदियां लगाई गई है.
1 पंजाब- पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू. राजनीतिक-धार्मिक आयोजनों पर रोक. स्कूल कॉलेज बंद.
2 हरियाणा- स्कूल-कॉलेज पर कोई पाबंदी नहीं. शादियों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं.
3 राजस्थान- 10 शहर में रात्री 9 बजे से लेकर पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू. स्कूल कॉलेज बंद.
4 गुजरात- 20 शहरों में रात में आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू. शादी में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति.
5 महाराष्ट्र- अप्रैल के अंत तक सभी बीच बंद. सप्ताह के अंत में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू.
6 गोवा- पब्लिक मूवमेंट पर कोई पाबंदी नहीं. स्कूल बंद. धारा 144 लागू आयोजनों पर प्रतिबंध.
7 केरल- विदेश से आने वालों के लिए सात दिन का क्वारेंटाइन. स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती.
8 तमिलनाडु- धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध. रेस्टोरेंट और क्लब में 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति.
9 उत्तराखंड- 12 राज्यों से पहुंचने वालों के लिए कोरोना रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य.
10 मध्य प्रदेश- भोपाल, छिंदवाड़ा, कटनी, बैतूल और खरगोन समेत कई शहरों में 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू. स्कूल कॉलेज बंद. इकोनॉमिक एक्टिविटी चालू.
11 जम्मू कश्मीर- 18 अप्रैल तक स्कूल बंद. इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटि पर पाबंदी.
12 चंडीगढ़- रात दस से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू. 10 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद.
13 छत्तीसगढ़- रायपुर में 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन. शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू. वाहनों में 50 प्रतिशत ही सवारी बैठा सकते हैं.
14 हिमाचल प्रदेश- स्कूल कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद, कार्यक्रमों में 50 लोगों को ही अऩुमति.
15 दिल्ली- अप्रैल के अंत तक नाइट कर्फ्यू. शादियों में 100 लोगों को ही अनुमति.
16 बिहार- स्कूल कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद. पब्लिक इवेंट, शादी में 200 लोगों को अनुमति.
17 झारखंड- 17 अप्रैल तक राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू .
18 ओडिशा- 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद.
19 तेलंगाना- स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अगले आदेश तक बंद.
20 कर्नाटक- बेंगलुरू समेत 7 शहरों में रात 10 बजे से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू.
क्या RT-PCR टेस्ट को धोखा दे रहा है कोरोना? लक्षणों के बावजूद रिपोर्ट हो रही है निगेटिव