New Election Commissioner: रिटायर्ड IAS अरुण गोयल बने नए चुनाव आयुक्त, ऐसा रहा करियर
New Election Commissioner: नए चुनाव आयुक्त अरुण गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी रहे हैं. गोयल की नियुक्ति गुजरात चुनाव के बीच हुई है.
Arun Goel Appointed Election Commissioner: रिटायर्ड आईएएस(IAS) अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयोग में शनिवार (19 नवंबर) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया.
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी रहे हैं. वो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ चुनाव आयोग का हिस्सा होंगे. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने गोयल की नियुक्ति की जानकारी दी. सुशील चंद्र मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से मई में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके स्थान पर राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं.
इस्तीफे को लेकर क्यों हुई चर्चा
अरुण गोयल भारी उद्योग मंत्रालय के सेक्रेटरी पद से 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने 18 नवंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था. इसको लेकर ब्यूरोक्रेसी में काफी चर्चा हो रही थी.
गोयल भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव बनने से पहले संस्कृति मंत्रालय के सेक्रेटरी पद पर भी रहे हैं. वो साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन का पद भी संभाल चुके हैं.
IAS Arun Goel (Retd.) appointed as the Election Commissioner in the Election Commission: Ministry of Law and Justice
— ANI (@ANI) November 19, 2022
गुजरात चुनाव के बीच नियुक्ति
अरुण गोयल को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयुक्त बनाया गया है. बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. वोटिंग एक और पांच दिसंबर को होगी. रिजल्ट आठ दिसंबर को आएगा.