NITI Aayog CEO: रिटायर्ड IAS परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया, 2 साल का होगा कार्यकाल
Parameswaran Iyer: उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है.
NITI Aayog New CEO: भारत सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग (NITI Aayog) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. परमेश्वरन अय्यर की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका कार्यकाल मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) के कार्यकाल के पूरा होने पर शुरू होगा. मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को पूरा होगा. कांत का कार्यकाल जून 2021 में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. केरल कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, कांत 2016 से नीति आयोग के सीईओ हैं.
पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सरकारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को दो साल के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की अधिसूचना के अनुसार अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं.
कौन हैं परमेश्वरन अय्यर?
अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. परमेश्वरन अय्यर संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं. परमेश्वरन अय्यर 2016 में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में वापस आए थे. अय्यर ही स्वच्छ भारत अभियान की ताकत थे. उनके कार्यकाल में देश में कई करोड़ शौचालय बनाए गए. जुलाई 2020 में, उन्होंने पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के पद से इस्तीफा दिया और बाद में अमेरिका में विश्व बैंक के साथ काम करने लग. परमेश्वरन अय्यर ने यूपी में मायावती सरकार के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया है.
पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ
एक कार्यक्रम में परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा था कि परमेश्वरन अय्यर खुद जाकर शौचालय की सफाई करते हैं. आज परमेश्वर अय्यर जैसे अधिकारियों की वजह से ही ये विश्वास है कि हम बापू (महात्मा गांधी) के सपनों को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Explained: राष्ट्रपति पद का नामांकन सांसद और विधायक से कितना होता है अलग? क्या है पूरी प्रक्रिया?
Pakistan Imposes Super Tax: पाकिस्तान ने उद्योगों पर लगाया 10% सुपर टैक्स, शेयर बाजार हुआ क्रैश