अहमदाबाद: गुजरात में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब इस संक्रमण से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से राजनेता बने ए आई सैय्यद का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. सैय्यद को कुछ दिनों पहले ही अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालात बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.


1978 कैडर के आईपीएस थे एआई सैय्यद, 2010 में ज्वाइन की थी बीजेपी


गुजरात के पाटन के निवासी सैयद 1978 में गुजरात IPS कैडर में शामिल हुए थे. 2008 में पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के पद से पुलिस बल से सेवानिवृत्त हुए. रिटायरमेंट लेने के दो साल बाद 2010 में सैय्यद ने राजनीति में प्रवेश किया. अहमदाबाद नगर पालिका में वह बीजेपी के उम्मीदवार थे. उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने सैय्यद को निकाय चुनाव में उतारा था. हालांकि, सैय्यद नगर पालिका का चुनाव नहीं जीत सके थे. इसके बाद 2011 में उन्हें निर्विरोध गुजरात वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था.


कोविड-19 पॉजिटिव थे सैय्यद- रिश्तेदार


सैय्यद के एक रिश्तेदार ने कहा, 'आठ दिन पहले उन्हें पत्नी और बेटे के साथ जुहापुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच में ये तीनों कोविड-19 पॉजिटिव थे. कुछ दिनों पहले सैय्यद की हालात खराब हो गई और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया.'


गुजरात में कोरोना से भयावह है स्थिति


गुजरात में कोरोना के अब तक 28 हजार 371 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें छह हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इस संक्रमण से अब तक यहां 1,710 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना की सबसे ज्यादा भयावह स्थिति अहमदाबाद में है. राज्य के 60 प्रतिशत से ज्यादा मामले यहीं से सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें- 


सचिन पायलट बोले- राज्यसभा चुनाव से पहले जो भी कहा गया उसका कोई औचित्य नहीं था


जम्मू-कश्मीर: पुलिस प्रमुख बोले- आतंकियों को घाटी में भेजने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान