Telangana Swearing-In Ceremony: हैदराबाद में शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी से उनके परिवार के सदस्यों को भी मिलवाया. इसके बाद नवनिर्वाचित मुख्य मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने जहां तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली तो वहीं भट्टी विक्रमार्क उपमुख्यमंत्री बने. इसके अलावा उनके साथ 10 और मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली.
12 मंत्रियों ने भी ली शपथ
तेलंगाना के मंत्रीपरिषद में शामिल होने वाले लोगों में उत्तम कुमार रेड्डी, सी दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, डी. श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा, अनसूया सीथाक्का, थुम्मला नागेश्वर राव, जुपल्ली कृष्ण राव को सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार शामिल हुए.
रेवंत रेड्डी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को खुला निमंत्रण दिया और कहा कि ‘जनता की सरकार’ आज कार्यभार संभालेगी, जो लोकतांत्रिक तथा पारदर्शी शासन को महत्व देगी. विधानसभा के सदस्यों की संख्या मुताबिक तेलंगाना में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. रेवंत रेड्डी के निमंत्रण पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) महासचिव डी. राजा भी समारोह में शामिल हो सकते हैं. विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था.