Revanth Reddy Oath: रेवंत रेड्डी के CM बनने पर राहुल गांधी ने दी बधाई, कल शपथ ग्रहण में पहुंच सकती हैं सोनिया गांधी
Telangana: तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा मंगलवार शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी. इसके बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आई. इसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे.
Revanth Reddy to take oath as Telangana CM: काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस ने तेलगांना के लिए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया. तेलंगाना कांग्रेस के अध्य़क्ष रेवंत रेड्डी ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह कल (7 दिसंबर) सीएम पद की शप लेंगे. इस बीच कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को सीएम चुने जाने पर बधाई दी है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत को बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस सरकार तेलंगाना के लोगों के लिए अपनी सभी गारंटी पूरी करेगी और बेहतर सरकार बनाएगी.”
Congratulations to Telangana’s CM Designate, @revanth_anumula.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 6, 2023
Under his leadership, the Congress govt will fulfill all its Guarantees to the people of Telangana and build a Prajala Sarkar. pic.twitter.com/ExfUlqY8Ic
आमंत्रण देने पहुंचे रेवंत रेड्डी
वहीं, कल शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार (6 दिसंबर) को रेवंत रेड्डी दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी भी कल समारोह में शामिल होने के लिए तेलंगाना जा सकती हैं.
वहीं, तेलंगाना की मुख्य सचिव ए. शांति कुमारी ने अधिकारियों को गुरुवार (7 दिसंबर) को एलबी स्टेडियम में होने वाले रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने मंगलवार (5 दिसंबर) को अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की. पुलिस विभाग को यातायात, पार्किंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
इस बैठक में पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त संदीप शांडलिया, विशेष मुख्य सचिव सुनील शर्मा, प्रमुख सचिव एस ए एम रिज़वी, शैलजा रामय्यर, राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र मोहन, जीएडी सचिव शेषाद्री, सचिव आर एंड बी श्रीनिवास राजू, आई एंड पीआर आयुक्त अशोक रेड्डी, हैदराबाद कलेक्टर अनुदीप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
दो सीटों पर खड़े हुए थे रेवंत रेड्डी
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रेवंत रेड्डी ने मलकाजगिरी संसदीय सीट से जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव 2023 में रेवंत कोडांगल और कामारेड्डी विधानसभा सीट पर खड़े हुए. कामारेड्डी हालांकि कामारेड्डी वाली सीट हार गए. यहां वह बीआरएस प्रत्याशी और पूर्व सीएम केसीआर के सामने खड़े थे, हालंकि यहां वह तीसरे नंबर पर रहे और बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. इन्होंने अपनी दूसरी सीट कोडांगल में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में CM की रेस में कौन कौन? दावेदारों में इस महिला नेता भी नाम