पोर्नोग्राफी मामले में खुलासा: कारोबार में शामिल लड़कियों को दी जाती थी धमकी, एबीपी न्यूज़ को मिला चैट
पोर्नोग्राफी मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस के मुताबिक पोर्न के कारोबार में लड़कियों को डराया और धमकाया भी जाता था.
मुंबई पुलिस के मुताबिक पोर्न के कारोबार में लड़कियों को डराया और धमकाया भी जाता था. एबीपी न्यूज़ के हाथ ऐसा ही एक चैट लगी है जिसमें हाट्शॉट से सम्बंधित एक व्यक्ति उज्जवल नाम के शख़्स के साथ चैट कर रहा है.
साथ ही यह भी बता रहा है की एक आर्टिस्ट के परिजन उसके विडीओ से नाराज हैं और अगर उसे हटाया नहीं गया तो पुलिस को शिकायत करने की बात भी कर रहे हैं.
17 अक्टूबर
उज्वल- अपने ओफिस का क्या अपडेट है हाट्शॉट 201, शालिमार
हाट्शॉट की तरफ़ से (HS) - मुझे मैसेज करने के लिए शुक्रिया. मैं इस समय अविलेबल नहीं हूं जल्दी ही जवाब दूंगा.
18 अक्टूबर
उज्वल- हाई सर उज्वल
HS- भाई मैं गोवा से मुंबई ट्रेवेल कर रहा हूं. ओफिस के बारे में चिंता मत करो राज सर ने कहा आप घर से काम कर सकते हो. सिर्फ़ सीनियर लोगों को ओफिस आना होगा. बाकी आप और जोर्ज घर से काम कर सकते हो.
HS- भाई इस लिंक को जल्द से जल्द निकाल दो
उज्वल- यस सर
HS- आर्टिस्ट के परिवार वाले मुझे लगातार फोन कर पुलिस में जाने की धमकी दे रहे हैं
उज्वल- जी सर जल्द से जल्द निकालने की कोशिश कर रहा हूं
HS- भाई प्लीज़ हेल्प और निकालते ही बताना
उज्वल- ओके
HS- इसके अलावा जो मेल किया है उसको भी प्राथमिकता से लेना
उज्वल- निकाल दिया
HS- सारे इमेज निकाल दिया
उज्वल- जी हां
इसके बाद दूसरे चैट में 19 नवंबर को
HS- प्लीज़ इसे भी रिमूव कर दो
उज्वल- ये वाला निकालना बहुत कठिन है
HS- क्यूं, वो लोग बहुत शिकायत कर रहे हैं, ये पूरा परिवार सायको है
उज्वल- ये साइट रशियन सर्वर से होस्टेड हैं इस वजह से कठिन है
HS- F### प्लीज़ कुछ करो ये लोग सच में परेशान कर रहे हैं
उज्वल- सर कुछ करता हूं
उज्वल- (एक मैसेज भेजता है) इस साइट के मलिक रावलपिंडी पाकिस्तान में है और पाकिस्तानी ओनर और कठिन है.
23 नवंबर
उज्वल- इस विडीओ का रिव्यू कोपिराइट में नहीं आ रहा बहुत कम चांस है निकाल ने का
यह भी पढ़ें.
प्रत्यर्पण से बचने के लिए नीरव मोदी की नई चाल- जेल, कोरोना, आत्महत्या और बीमारी का दिया हवाला
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज से जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ आयोजित करेंगे