पुलवामा का बदला: भारतीय वायु सेना के एक्शन पर इन नेताओं किया सलाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तानी हिस्से में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए भारतीय वायुसेना को सेल्यूट किया है.
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम बरसाए हैं. वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया. बता दें कि जहां आतंक के खिलाफ इस कदम की तारीफ पूरे भारत में हो रही है तो वहीं पाकिस्तानी सेना ने हाइ एलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तानी हिस्से में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए भारतीय वायुसेना को सेल्यूट किया है.
गहलोत ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आपकी बहादुरी को सलाम.’’ आगे गहलोत ने लिखा है, ‘‘देश को आप पर गर्व है... जय हिंद ! ’’
Congratulations to #IndianAirForce pilots. I Salute your bravery. The Nation is proud of you. Jai Hind..🇮🇳#AirStrike
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 26, 2019
वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी और जांबाज वायु सैनिकों के साहस को सलाम किया है.
पायलट ने लिखा है, ‘‘आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है. हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जय हिंद ! ’’
इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई और उनके साहस को सलाम। आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता सहन नहीं किया जाएगा। जय हिंद#airstrike
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 26, 2019
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमलों का मंगलवार को स्वागत किया और ‘वीरों’ की वीरता को ‘सलाम’ किया.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि देश को ‘‘अपने वीरों पर गर्व’’ है.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर कहर बरपाने के बाद हमारे 12 (लड़ाकू विमान) सुरक्षित घर लौट आए. भारत को अपने वीरों पर गर्व है. मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं.’’
Our 12 return safely home after wreaking havoc on terrorist camps in Pakistan. India is proud of its heroes. I salute their valour.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 26, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ठिकाने पर हवाई हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़े तनाव के बीच यह हमला सामने आया है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया.