रेवाड़ी गैंगरेप केस: महिला थाने की एसआई सस्पेंड, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में गृहमंत्राय ने भी ट्वीट कर तेज कार्रवाई की बात कही है. गृहमंत्री ने इस मामले में कहा, ''मैं हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर से रेवाड़ी रेप के सिलसिले में बात की. उन्होंने मुझे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.''
नई दिल्ली: हरियाणा के रेवाड़ी में सीबीएसई टॉपर से गैंगरेप के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. रेवाड़ी के महिला थाने की एसआई हीरामणि को सस्पेंड कर दिया गया है, हीरामणि पर एफआईआर देरी से दर्ज करने का आरोप है. इससे पहले गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार है.
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कनीना कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मांगी है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी नीशू, डॉक्टर संजीव और जिस जगह बलात्कार हुआ उसका मालिक दीन दयान शामिल है.
पीड़ित की मां ने मुआवजा लेने से किया इनकार पीड़ित की मां ने कल मुआवजा लेने से इनकार कर दिया. पीड़ित की मां का कहना है कि पैसा नहीं इंसाफ चाहिए. उन्होंने मीडिया से कहा, ''कल कुछ अधिकारी हमें मुआवजे का चेक देने आए थे. मैं आज इसे वापस कर रही हूं, हमें पैसा नहीं इंसाफ चाहिए.''
तीन आरोपियों के फोटो जारी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि एक आरोपी सेना में कार्यरत है. इस मामले में आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम एलान भी किया है.
सेना ने दिया मदद का भरोसा भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने कहा कि बलात्कार मामले में अगर कोई सैन्यकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो सेना आरोपी को सजा दिलवाने में मदद करेगी.मेथसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘'हम अपराधियों को प्रश्रय नहीं देते. हम आरोपी की तलाश में मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर कोई सैनिक बलात्कार मामले में संलिप्त पाया जाता है तो वह सलाखों के पीछे हो.''