RG Kar Medical College Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर उनसे पिछली बैठक के बाद से अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के संबंध में उठाए गए कदमों का विवरण देने को कहा है.


इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के साथ डॉक्टरों की बातचीत हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम इस बात से निराश थे कि हमें बैठक के लिए बुलाने के लिए भी आपको अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के 96 घंटे लग गए. हम जानते हैं कि 26 और 29 सितंबर, 2024 को हमारे पिछले दो ईमेल का जवाब भी नहीं दिया गया, इसके बावजूद कि हम इस विश्वास के साथ काम पर लौट आए कि राज्य सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है.


जूनियर डॉक्टरों ने ममता सरकार से की ये मांग


जूनियर डॉक्टरों ने ममता को लिखे अपने पत्र में कहा है कि प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए अविलंब न्याय, प्रशासनिक अक्षमता और भ्रष्टाचार के कारण स्वास्थ्य सचिव को हटाने, सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में एक सेंट्रलाइज्ड रेफरल सिस्टम लागू किया जाए.