Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को लेकर पूरा देश गुस्से में है. इस बीच सोमवार (9 सितंबर 2024) को नबन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने साफ किया था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में पीड़ित परिवार को कोई पैसै देने की बात नहीं की गई थी. सीएम ममता ने इसे प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा था कि पीड़ित परिवार सबूत दे कि मैंने पैसों की बात कहीं की है. अब इस मामले में मृतका की मां ने प्रतिक्रिया दी है.


ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया


मृतक ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुआवजा देने की पेशकश की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की मां ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा था कि आपको मुआवजा मिलेगा और आप अपनी बेटी की याद में कुछ बनवा सकती हैं. मैंने तब कहा था कि जब मेरी बेटी को न्याय मिलेगा, तो मैं आपके ऑफिस आकर मुआवजा ले लूंगी." उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी उनकी बेटी की हत्या के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को दबाने की कोशिश कर रही हैं.


ममता की अपील को अमानवीय बताया


मृतका की मां ने सीएम ममता की ओर विरोध प्रदर्शन बंद करने और आगामी दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी करने की अपील को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा, "मैं एक लड़की की मां हूं. मैंने एक बच्ची को खो दिया है. अगर देश भर से लोग दुर्गा पूजा उत्सव के लिए वापस आना चाहते हैं तो वे आ सकते हैं. मेरे घर में भी दुर्गा पूजा मनाई जाती थी. मेरी बेटी घर पर ही पूजा करती थी, लेकिन अब हमारे जीवन में अंधकार छा गया है. मैं लोगों से कैसे कह सकती हूं कि वे इस समय त्योहार मनाएं."


सीएम ममता पर निशाना साधते हुए मृतका की मां ने पूछा, "अगर उनके परिवार में ऐसी कोई घटना घटी होता तो क्या वह ऐसा कहतीं? ममता बनर्जी आंदोलन का गला घोंटना चाहती हैं. ऐसा लगता है कि मेरी बेटी का गला घोंट दिया गया और सबूत नष्ट कर दिए गए. जब ​​तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, हम सड़क पर ही रहेंगे."


ये भी पढ़ें : 'गाजा में स्थिति चिंताजनक, निर्दोष लोगों की रही मौत', खाड़ी देशों के साथ बैठक में बोले एस जयशंकर