'घर पर चल रही थी दुर्गा पूजा की तैयारी और ये खबर आ गई...', कोलकाता रेप केस की पीड़िता और दोस्तों ने बताया अपना दर्द
पीड़िता के पिता ने बताया कि तीसरी बार उनके घर पर दुर्गा पूजा का आयोजन होना था, जिसके लिए पीड़िता ने खूब तैयारियां की थीं और पूरा परिवार पूजा के लिए बहुत उत्सुक था.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप और मर्डर की घटना को सोमवार (9 सितंबर, 2024) को पूरा एक महीना हो गया है. 9 अगस्त की सुबह ही हॉस्पिटल के सेमीनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश पड़ी मिली थी. पीड़िता की क्लासफेलो ने बताया कि वह आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल को अपना सेकेंड होम कहती थीं. वह मरीजों की देखभाल में काफी समय बीताती थीं.
पीड़िता के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली एक स्टूडेंट ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे देश पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा था, तब पीड़िता जीजान से मरीजों की सेवा में लगी हुई थीं. उन्होंने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर ने रेस्पीरेटरी मेडिसिन में स्पेशलाइजेशन करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसको ही स्पेशलाइज सब्जेक्ट के तौर पर चुना.
घर पर चली थी दुर्गा पूजा की तैयारी
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह काफी गरीब हैं और उन्होंने बेटी को पढ़ाने लिखाने के लिए बहुत मेहनत की. बेटी ने खुद भी डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन उस एक रात ने पूरे परिवार के सारे सपने तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने दुर्गा पूजा के लिए बहुत कुछ तैयारियां की थीं और वह इस बार घर पर ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला था, जिसका पूरा परिवार बेसब्री से इंतेजार कर रहा था. यह उनके घर की तीसरी दुर्गा पूजा थी. इस साल की पूजा के लिए पीड़िता ने बहुत प्लानिंग की हुई थी. साथ ही इसी साल उनकी मेडिकल की पढ़ाई भी पूरी हो रही थी इसलिए यह पूजा पूरे परिवार के लिए और भी ज्यादा खास थी. पीड़िता की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी दोषियों को अरेस्ट किया जाए और उन्हें सख्त सजा मिलेगी तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति पहुंचेगी.
जेईई और एमबीबीएस दोनों परीक्षाएं की थीं पास
एक रिश्तेदार ने बताया कि पीड़िता पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. उन्होंने जेईई और मेडिकल की परीक्षा एकसाथ पास की थी. हालांकि, उन्होंने एमबीबीएस सेलेक्ट किया और उसमें भी उनका दो सरकारी कॉलेज में नाम आया था, जिसमें से उन्होंने जेएनएम मेडिकल कॉलेज चुना. रिश्तेदार ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन में भी पीड़िता का नाम दो कॉलेज की लिस्ट में आया था और उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज सेलेक्ट किया.
9 अगस्त को हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी सवालों के घेरे में हैं. उन पर वित्तीय अनियमितता के भी आरोप लगे हैं, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस की जांच भी सीबीआई को सौंपी गई है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. पिछली सुनवाईयों में कोर्ट ने घटना के बाद बरती गई लापरवाही के लिए बंगाल सरकार और पुलिस को खूब फटकार लगाई थी.
यह भी पढ़ें:-
कोलकाता रेप कांड पर संग्राम: ममता सरकार ने SC को बताया- डॉक्टरों की हड़ताल लील गई 23 की जान