मुंबई: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत की अर्जी पर सेशंस कोर्ट में कल सुनवाई होगी. उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने इस बात की जानकारी दी. रिया के अलावा उनके भाई शोविक च्रकवर्ती की जमानत याचिका पर भी कल सुनावई होगी.


आज रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया है. रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तारी हुई है और अब 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी. कल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री को गिरफ्तार किया था.


बता दें कि मंगलवार को एनसीबी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे एनडीपीएस कोर्ट स्वीकार कर लिया. एनसीबी की रिमांड कॉपी में बताया गया कि हालांकि उनके भाई शौविक ने बताया था कि वह ड्रग्स की डिलीवरी में रिया का साथ दिया करता था और उसके पेमेंट की जानकारी रिया के पास होती थी. रिया और बाकी गिरफ्तार लोगों शौविक, सैमुअल, दीपेश, कैजान, जैद, बासित के आमने-सामने बैठाकर हुई पूछताछ के आधार पर रिया की गिरफ्तारी हुई.


Hostages-2 Review: पहला सीजन पसंद था आपको तो दूसरा नहीं करेगा निराश