NCB Drug Case Showik Gets Bail: रिया चक्रवर्ती के भाई को जमानत मिली, करीब तीन महीने बाद जेल से आएंगे बाहर
ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को लंबी पूछताछ के बाद पांच सितंबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
![NCB Drug Case Showik Gets Bail: रिया चक्रवर्ती के भाई को जमानत मिली, करीब तीन महीने बाद जेल से आएंगे बाहर Rhea Chakraborty brother Showik Chakraborty granted bail by Special NDPS Court at Mumbai NCB Drug Case Showik Gets Bail: रिया चक्रवर्ती के भाई को जमानत मिली, करीब तीन महीने बाद जेल से आएंगे बाहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03100941/Showik-Chakraborty.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को आज एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी. शौविक को लंबी पूछताछ के बाद पांच सितंबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. यानि अब करीब तीन महीने बाद शौविक जेल से बाहर आएंगे.
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत करीब 20 लोगों पर एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद बिक्री करने के मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का कथित मामला आया था. इस सिलसिले में एनसीबी ने केस दर्ज किया और कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों से पूछताछ की.
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल समेत कई दिग्गजों से अलग-अलग समय पर पूछताछ की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)