Rhea Chakraborty Drugs Case: सुशांत की लत के लिए गांजा-चरस का ऑर्डर देती थी रिया, NCB की चार्जशीट में भाई शौविक का भी नाम
Rhea Chakraborty: ड्रग्स मामले में जांच कर रही एनसीबी ने दावा करते हुए कहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों से गांजा मिलता था जिसे वो सुशांत सिंह राजपूत को देती थीं.
Rhea Chakraborty: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में दायर आरोप पत्र के मसौदे में दावा किया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने सह कलाकारों, भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों से गांजा मिलता था जिसे वो सुशांत सिंह राजपूत को देती थीं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी की एनसीबी ने 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने एनडीपीएस एक्ट के तहत अदालत में दायर किया था. आरोपों के मसौदे के मुताबिक 2020 मार्च से लेकर उसी साल दिसंबर के बीच सभी आरोपित आपराधिक साजिश का हिस्सा थे. इन सभी ने उस अवधि में हाई सोसाइटी और बॉलीवुड को बिना किसी वैध लाइसेंस के ड्रग्स बेचे थे.
सुशांत के जरिए ड्रग्स का करती थी रिया भुगतान
आरोप पत्र के मसौदे में कहा गया है कि आरोपी नंबर 10 रिया चक्रवर्ती को गांजे के कई पैकेट सैमुअल मिरिंडा, दीपेश सावंत समेत अन्य से मिलते थे. रिया ने इसके लिए भुगतान अभिनेता सुशांत और भाई के जरिये किया था. इसमें बताया गया कि रिया का भाई शौविक नियमित रूप से ड्रग पेडलरों के संपर्क में था. गांजा, हशीश या चरस के आर्डर दिए जाते थे और ये सभी ड्रग्स सुशांत को दिए जाते थे.
यह भी पढ़ें.
National Emblem Row: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का सरकार ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?