मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें सायन अस्पताल ले जाया गया और यहां उनका मेडिकल कराया गया. मेडिकल कराए जाने के बाद उन्हें फिर एनसीबी दफ्तर लाया गया.


एनसीबी दफ्तर से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. इसपर लंबी सुनवाई चली. हालांकि अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी. यानि अब उन्हें जेल जाना होगा.


रिया को सुबह भायखला जेल ले जाया जाएगा. वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर सकते हैं. कल ही सेशन कोर्ट में ज़ैद विलंतरा और बासित के जमानत पर भी सुनवाई होनी है. इन दोनों को भी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था.


आज नहीं जाएंगी जेल


आज रिया जेल नहीं जाएंगी. आज रात NCB के सेल में ही रहेंगी. जेल रूल बुक के मुताबिक, शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नया कैदी नहीं लाया जाता है. इसलिए आज रात NCB लॉक अप में ही रिया रहेंगी.


रिया को आज अदालत में पेश किए जाने से पहले एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि एजेंसी रिया चक्रवर्ती की रिमांड की मांग नहीं करेगी. एजेंसी न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग करेगी.


रिमांड में एनसीबी ने 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत की मांग की. एनसीबी ने कहा है कि रिया ने पूछताछ में कबूल किया कि ड्रग्स के पैसे की भुगतान रिया चक्रवर्ती करती थी. रिमांड कॉपी के मुताबिक, ड्रग्स रैकेट में रिया चक्रवर्ती शामिल थी. ड्रग्स कौन सा आएगा ये भी रिया बताती थी.


अधिकारी ने कहा कि उनके वकील जमानत का विरोध करेंगे. रिया चक्रवर्ती के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी. आज गिरफ्तारी के बाद रिया ने एनसीबी अधिकारियों के साथ वाहन में प्रवेश करने से पहले मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थिति कार्यालय के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर अपने हाथ लहराये.



काले लिबास में रिया बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंची. रिया (28) ने हाल ही में टीवी चैनलों को दिये इंटरव्यू में इस बात से इनकार कर किया था उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे पूछताछ की थी.


अदाकारा से सीबीआई की जांच टीम ने हाल ही में पूछताछ की थी, जो मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में डेरा डाले हुए है. उनसे धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पूछताछ की थी.


एनसीबी ने मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में हाल ही में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था.


सुशांत के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने अदाकारा पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाने और उसके धन का गबन करने का आरोप लगाया था. रिया ने कई मौकों पर इन आरोपों से इनकार किया है.