लद्दाखी पठार में भारत-चीन के करीब एक लाख सैनिक तैनात, नीतीश का लालू यादव पर ऐश्वर्या के बहाने हमला | बड़ी खबरें
तनाव के बीच लद्दाखी पठार के इलाके में भारत-चीन के सैनिकों की संख्या करीब एक लाख है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें-
1. भारत और चीन के बीच सैनिक तनाव की आंच लगातार बढ़ रही है. चीन की सैनिक ज़िद ने लद्दाख के शांत हिमालयी इलाके को वॉर ज़ोन में बदल दिया है. चीन के आक्रामक रवैये के कारण लद्दाखी पठार के इलाके में पहली बार इतना फौजी जमावड़ा और गोला-बारूद तैनात हुआ है. दोनों देशों के सैनिकों की संख्या को देखें तो जहां करीब एक लाख सैनिक तैनात हैं. https://bit.ly/2GzT3Vj 2. रक्षा क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की. डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक ने एचएसटीडीवी यानी हाइपर टेक्नॉलिटी डेमॉन्सट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया है इस परीक्षण के साथ ही भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा ऐसा देश बन गया जिसके पास यह तकनीक है. https://bit.ly/3h77OLZ 3. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने पहली बार लालू यादव के पारिवारिक कलह पर पूछा, "मैं जानना चाहता हूं कि ऐश्वर्या राय के साथ क्या व्यवहार हुआ? एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ क्या हुआ दरोगा बाबू की पोती के साथ क्या हुआ? आप परिवारवाद चला रहे हैं. ऐसे बड़े लोगों के साथ क्या किया गया?" https://bit.ly/337KlVU 4.केंद्र ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. इस फैसले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र की तरफ से 'वाई' स्तर की सुरक्षा दी जा रही है. https://bit.ly/2Ze5OLM 5. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आज लगातार दूसरे दिन NCB ने पूछताछ की. रिया करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद शाम के करीब छह बजे एनसीबी की दफ्तर से निकलीं. उनसे रविवार को भी पूछताछ की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री को कल एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. https://bit.ly/2ZcpcZq अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.