SSR केसः पूछताछ के लिए CBI के पास पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, लगातार तीसरे दिन हो रही पेशी
रिया से इससे पहले 28 और 29 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी. पिछले 2 दिनों में रिया से सीबीआई करीब 17 घंटे की पूछताछ कर चुकी है.
![SSR केसः पूछताछ के लिए CBI के पास पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, लगातार तीसरे दिन हो रही पेशी Rhea Chakraborty reaches at DRDO guest House for CBI interrogation 3rd day in a row SSR Case SSR केसः पूछताछ के लिए CBI के पास पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, लगातार तीसरे दिन हो रही पेशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29005503/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सीबीआई के पास पहुंच गई हैं. सीबीआई ने रिया को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया था और रिया आज दोबारा इसके लिए DRDO के गेस्ट हाउस पहुंच गई है. रिया से इससे पहले 28 और 29 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी. पिछले 2 दिनों में रिया से सीबीआई करीब 17 घंटे की पूछताछ कर चुकी है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों की पूछताछ में सीबीआई रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं दिखी, इसलिए उन्हें दोबारा बुलाने का फैसला किया गया था. सीबीआई रिया से ड्रग्स से जुड़े आरोपों की भी पूछताछ कर रही है.
शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा भी पहुंचे
शनिवार को हुई करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिया को आज फिर से बुलाया था. रिया के साथ उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. सीबीआई पहले ही एक बार अलग से शौविक से पूछताछ कर चुकी है.
Maharashtra: Actor Rhea Chakraborty & her brother Showik Chakraborty arrive at DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. They are being questioned by Central Bureau of Investigation in actor #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/XvoDWKovwt
— ANI (@ANI) August 30, 2020
इनके अलावा सुशांत के निजी स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा भी सीबीआई के पास पहुंचे हैं. सीबीआई उनसे भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन आज एक बार फिर रिया और उन्हें आस-पास बैठाकर पूछताछ हो सकती है.
आरोप हैं कि रिया और सैमुअल के बीच नेटबैंकिंग के पिन बदलने से लेकर ड्रग्स के आदान-प्रदान से जुड़ी बातें हुई थीं, जो पिछले दिनों मीडिया में सामने आई थीं.
ये भी पढ़ें
SSR केसः रिया के आरोपों पर पहली बार संजना सांघी ने तोड़ी चुप्पी, अपनी सफाई में कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)