मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वह सुशांत सिंह राजपूत की बहनों (प्रियंका और मीतू सिंह) की याचिका को खारिज कर दे.


बता दें कि मुंबई पुलिस ने जालसाजी और अपने दिवंगत भाई के लिए डॉक्टरों के फर्जी पर्चे (प्रिस्क्रिप्शन) खरीदने का आरोप लगाते हुए प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


बांद्रा पुलिस ने एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर शिकायत के आधार पर 7 सितंबर को दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने याचिका दाखिल की है.


इसमें उन्होंने दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. अब रिया ने अनुरोध किया है कि हाई कोर्ट प्रियंका और मीतू की याचिका खारिज कर दे


बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था.


इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सात अक्टूबर को बंबई हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. तब हाई कोर्ट ने कहा था कि ‘‘रिया ड्रग डीलर्स का हिस्सा नहीं हैं. उसने कथित रूप से अपने खरीदे हुए मादक पदार्थ को धन या किसी अन्य लाभ के लिए किसी और को नहीं दिया.’’


Drugs Case: दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने भेजा समन, आज घर पर रेड में जानें क्या बरामद हुआ?