मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आज लगातार दूसरे दिन NCB ने पूछताछ की. रिया से रविवार को भी पूछताछ की गई थी. अभिनेत्री को कल एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


रिया करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी की दफ्तर से करीब छह बजे निकलीं. इसके बाद रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन गईं. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के एक डॉक्टर पर जालसाजी तथा दवाओं का ‘फर्जी’ नुस्खा तैयार करने का आरोप लगाते हुए बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.


पूछताछ से पहले एनसीबी ने कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से उनका आमना-सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ गिरोह में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें.


गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया है.


इससे पहले रिया से प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी हैं. रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है. उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे.


एजेंसी ने इस बीच अंजू केशवानी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कैजन इब्राहीम से पूछताछ के दौरान केशवानी का नाम सामने आया था. कैजन को मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था.


एजेंसी ने रविवार को केशवानी के ठिकानों पर छापेमारी कर कथित तौर पर हशीश, एलएसडी, मारिजुआना और कुछ नकद भी बरामद किया था.


एनसीबी ने अब तक इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सात इस जांच से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं जबकि दो को उसने एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत जांच शुरू होने के बाद गिरफ्तार किया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे.


उद्धव ठाकरे का बिना नाम लिए कंगना पर निशाना, कहा-कई लोग मुंबई आकर नाम कमाते हैं, इसका कर्ज तक नहीं चुकाते