कुरान पर कलह: सजा पाने वाली ऋचा पटेल ने ABP न्यूज़ से कहा- हाई कोर्ट जाउंगी, मुझे बेवजह जेल भेजा गया
ऋचा पटेल पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था. मामला कोर्ट पहुंचा और न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ऋचा को जमानत तो दी, लेकिन ऋचा को आदेश दिया कि उसे मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान की 5 प्रतियां बांटनी होगी.
![कुरान पर कलह: सजा पाने वाली ऋचा पटेल ने ABP न्यूज़ से कहा- हाई कोर्ट जाउंगी, मुझे बेवजह जेल भेजा गया Richa Patel Unhappy over court's Quran order, Hindu girl to move High Court कुरान पर कलह: सजा पाने वाली ऋचा पटेल ने ABP न्यूज़ से कहा- हाई कोर्ट जाउंगी, मुझे बेवजह जेल भेजा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/17124247/richa-patel-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: आपत्तिजनक पोस्ट के बाद कुरान बांटने की सजा मिलने पर ऋचा पटेल ने कहा है कि फिलहाल कुरान की प्रतियां नहीं बांटेंगी. साथ ही ऋचा ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में हाई कोर्ट का रूख करेंगी, क्योंकि उन्हें बेवजह की सजा दी गई है. ऋचा ने दावा किया है कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं लिखी है और ना ही किसी धर्म का अपमान किया है.
अभी मेरा कुरान बांटने का कोई इरादा नहीं- ऋचा
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में ऋचा ने कहा, ‘’मैंने अपनी पोस्ट फेसबुक पर नहीं डाली थी और मुझे किस पोस्ट के लिए जेल भेजा गया, इसका भी मुझे पता नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैंने किसी और की पोस्ट शेयर की थी मैंने हिंदुस्तान के मुसलमानों के बारे में कुछ नहीं लिखा. इसलिए पोस्ट को आपत्तिजनक कहना ठीक नहीं है.’’
हम हाई कोर्ट जाएंगे- ऋचा
ऋचा ने आगे कहा, ‘’मैं कोर्ट के आदेश का उल्लंघन तो नहीं करूंगी लेकिन अभी मेरा कुरान बांटने का कोई इरादा नहीं है. मेरे पास ऑप्शन है. हम हाई कोर्ट जाएंगे.’’ उन्होंने बताया, ‘’मुझे लिखित तौर पर अभी कुछ नहीं मिला है. कोर्ट में मेरी पेशी भी नहीं हुई. जो कहा गया वो मेरे माता-पिता के सामने कहा गया.’’
ऋचा ने कहा, ‘’अगर मुझे लिखित तौर पर कोर्ट का आदेश मिल जाता है तो मैं कुरान की प्रतियां बांट दूंगी. मेरे वकील लिखित प्रतियां प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ ऋचा ने कहा, ‘’बात कुरान बांटने से आपत्ति की नहीं है. मैं हजार कुरान बांट दूंगी, लेकिन ये एक सजा के तौर पर दिखाया जा रहा है. जबकि मैंने कुछ किया भी नहीं है. क्या दूसरे धर्म के लोगों पर भी कोर्ट ऐसा ही नियम लागू करेगी.’’
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ऋचा पटेल पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था. मामला कोर्ट पहुंचा और ऋचा ने जमानत मांगी. न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने ऋचा को जमानत तो दी, लेकिन ऋचा को आदेश दिया कि उसे मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान की 5 प्रतियां बांटनी होगी. कुरान की एक कॉपी अंजुमन इस्लामिया कमिटी को देनी होगी और 4 कापियां स्कूल और कॉलेजों को देनी होगी. ऋचा को अगले 15 दिन के अंदर पांचों की रसदी कोर्ट में जमा भी करनी होंगी. 12 जुलाई को कथित रूप से सांप्रदायिक पोस्ट करने पर ऋचा के खिलाफ पिथोरिया पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया. हिंदू संगठनों समेत कई लोगों ने पुलिस के इस कदम का कड़ा विरोध किया था.
यह भी पढ़ें-बिहार-असम और यूपी में बाढ़ से अबतक 70 की मौत, केरल में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी
क्या आज होगी पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की रिहाई? इंटरनेशनल कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
तस्वीरें: 149 साल बाद गुरु पूर्णिमा पर भारत समेत दुनिया के कई देशों में दिखा चंद्रग्रहण का अद्भुत नज़ारा मुंबई: डोंगरी बिल्डिंग हादसे में अबतक 13 की मौत, कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंकाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)