भोपाल: चलती ट्रेन में दो दिन से भूखी तीन महीने की बच्ची के लिए दूध लाकर रेलवे पुलिस बल के एक जवान ने सबका दिल जीत लिया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे की सेवाओं पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरपीएफ के उस सिपाही की तुलना उसेन बोल्ट से की.


रेल मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "एक हाथ में राइफल और एक हाथ में दूध. देखिए किस तरह भारतीय रेलवे ने उसेन बोल्ट को पछाड़ा."



रेलवे ने वीडियो में बताया है, भारतीय रेलवे यात्रियों की जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे का हर एक कर्मचारी सदैव तत्पर रहता है. इसकी ताजा मिसाल भोपाल रेलवे स्टेशन पर जवान इंदर यादव ने कर्नाटक से गोरखपुर जा रही श्रमिल स्पेशल ट्रेन में एक मां की मदद करके पेश की है. ट्रेन में तीन महीने की बच्ची भूखी थी, उस बच्ची ने दो दिनों से दूध नहीं पिया था. भोपाल रेलवे स्टेशन पर मां ने इंदर यादव से अपनी बच्ची के लिए दूध लाने की गुहार लगाई. लेकिन इंदर के आने से पहले ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल दी.


इंदर एक हाथ राइफल संभाले और दूसरे हाथ में दूध का पैकेट लेकर तेजी से दौड़ा. ट्रेन पकड़ी और बच्ची के पास तक दूध पहुंचाया. ये पूरा वाक्या रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर जा रहा है. रेल मंत्री ने बाद में पुलिसकर्मी को नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में सामने आए करीब 10 हजार नए केस, 273 लोगों ने गंवाई जान