नई दिल्ली: दिल्ली में आठ दिन से एलजी हाउस में जारी केजरीवाल और उनक मंत्रियों का धरना जल्द खत्म हो सकता है. अरविंद केजरीवाल की अपील का आईएएस एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन ने कहा कि हम हमेशा से ही काम कर रहे हैं, सीएम की अपील के बाद उन उनसे बातचीत करने को तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी अधिकारियों से बात करने पर सहमति जताई है, हालांकि सिसोदिया ने कहा है कि बातचीत एलजी की मौजूदगी में ही हो.


आईएएस एसोसिएशन ने क्या कहा?
आईएसएस एसोसिएशन ने ट्वीट किया, ''हम मुख्यमंत्री की अपील का स्वागत करते हैं. हम एक बार फिर कहते हैं कि हम पूरे समर्पण और शक्ति के साथ काम पर बने रहेंगे. हम अपनी सुरक्षा और गरिमा के लिए ठोस हस्तक्षेप की उम्मीद करते हैं. हम इस मामले पर मुख्यमंत्री के साथ औपचारिक चर्चा के लिए तैयार हैं.''




सिसोदिया ने क्या ट्वीट किया- एलजी की मौजूदगी में हो बैठक
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''अधिकारियों से चर्चा करने में खुशी होगी. दिल्ली सरकार अधिकारियों को सुरक्षित माहौल देने के प्रतिबद्ध है. हालांकि उपराज्यपाल 'सेवाओं' और 'सुरक्षा' दोनों के प्रमुख हैं. इसलिए बैठक उनकी मौजूदगी में होनी चाहिए जिससे उन विष्यों से संबंधित आश्वासन दिया जा सके.''





केजरीवाल ने किया था सुरक्षा का वादा
रविवार को आईएएस अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से काम पर लौटने की अपील की थी. केजरी वाल ने अधिकारियों को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए आश्वस्त किया कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बताया गया कि आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहूंगा कि मेरे पास जितने अधिकार हैं उसके साथ मैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा. यह मेरा कर्तव्य है.’’





राहुल गांधी का ट्वीट-केजरीवाल और बीजेपी दोनों धरने पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली के दंगल में कूद पड़े हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर रहा है कि दिल्ली में केजरीवाल और बीजेपी दोनों धरने पर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री एलजी ऑफिस में धरना दे रहे हैं. बीजेपी सीएम आवास पर धरना दे रही है. दिल्ली के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. अव्यवस्था को खत्म करने के बजाए प्रधानमंत्री ने अराजकता पर आंखें मूंद ली हैं. दिल्ली की जनता इस ड्रामे की शिकार बन रही है.''





राहुल गांधी के ट्वीट का AAP ने दिया जवाब- माकन की ना सुनें
राहुल गांधी के ट्वीट पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि अजय माकन की ना सुनें. सोरभ भारद्वाज ने लिखा, ''राहुल जी, अजय माकन को सुनने के बजाए आप पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री से बात करें. हमने आपकी अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक में मदद की लेकिन आपके नेता बहुत तुच्छ हैं. राष्ट्रीय दलों के पास लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए वैश्विक दृष्टि होनी चाहिए.''





केजरीवाल का पीएम निशाना- सर हड़ताल खत्म कराइए
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सर, आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करवा दीजए. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''सर पूरी दिल्ली ही नहीं, पूरा देश अब तो आपसे गुहार कर रहा है. इन आईएएस अफ़सरों की हड़ताल ख़त्म करवा दीजिए और लोगों की तरफ से चुनी हुई सरकार को प्लीज़ काम करने दीजिए. जनता बहुत आहत और अपमानित महसूस कर रही है.''





सत्येंद्र जैन के बाद सिसोदिया पहुंचे अस्पताल
एलजी हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ धरने पर बैठे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की तबीयत खराब हो गई है. कल देर रात सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था, वहीं आज शाम को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का हालत भी बिगड़ गई. उन्हें भी अस्पताल शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि सिसोदिया की कीटोन लेबल बढ़कर 7.4 तक पहुंच गया है. कल सत्येंद्र जैन का कीटोन लेबल 7 पर पहुंच गया था.


HC ने पूछा- किसकी अनुमति से एलजी हाउस में धरना ?
एलजी अनिल बैजल के आवास पर पिछले आठ दिन से धरने पर बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के धरने पर आज सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि धरने की अनुमति किसने दी? जिसपर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा की ये एक निजी फैसला है. हाईकोर्ट ने कहा कि आप किसी के घर में जबरन अंदर बैठकर धरना नहीं दे सकते हैं. जहां पर मुख्यमंत्री धरना दे रहे हैं वह उपराज्यपाल के कार्यालय का हिस्सा है. केजरीवाल के धरना के खिलाफ बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी. हालांकि कोर्ट ने अभी इस मामले में कोई निर्देश या नोटिस जारी नहीं किया है.


कल आम आदमी पार्टी ने निकाला मार्च
आम आदमी पार्टी ने पीएम हाउस का घेराव करने के लिए मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च किया. आम आदमी पार्टी के इस मार्च को सीपीएम का भी साथ मिला, सीपीएम की ओर पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हुए. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने इस प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं ली थी. पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास के पास के पांच मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि एलजी और अफसर दिल्ली सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और इसके लिए मजबूर होकर ये धरने का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है.