'ऑपरेशन ऑलआउट' से बौखलाए आतंकी आपस में भिड़े, सलाउद्दीन से हिजबुल छीनना चाहता है हाफिज सईद: रिपोर्ट
भारतीय सेना ने घाटी मनें ऑपरेशन आलआउट चलाया जिसमें अब तक 230 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इनमें कई बड़े आतंकियों के नाम भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए पाकिस्तान के आतंकी आपस में ही झगड़ बैठे हैं. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट है कि पाकिस्तान में आतंक के दो बड़े आकाओं सैयद सलाहुद्दीन और हाफिज सईद में बर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है.
सलाउद्दीन को बेदखल करना चाहता है हाफिज हाफिज सईद का संगठन लश्कर ए तैयबा चाहता है कि सैयद सलाहुद्दीन को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुखिया पद से तुरंत हटाया जाए. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद सैयद सलाहुद्दीन को हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं.
इन्हें हिजबुल सौंपना चाहती है ISI हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कई कमांडरों ने भी सलाहुद्दीन के खिलाफ बगावत कर दी है. आईएसआई अमीर खान और इम्तियाज खान में से किसी एक को हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ बनाना चाहती है. ये दोनों की हिजबुल के बड़े कमांडर हैं.
ISI ने दी फंडिंग रोकने की धमकी खुफिया सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने आतंकियों की असफलता के पीछे आपसी पूट को जिम्मेदार माना है. इसी के चलते आईएसआई ने आतंकियों को फंडिंग रोकने की भी चेतावनी दी है.
ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए 230 आतंकी बता दें कि भारतीय सेना ने घाटी मनें ऑपरेशन आलआउट चलाया जिसमें अब तक 230 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इनमें कई बड़े आतंकियों के नाम भी शामिल हैं.