Saina Nehwal: कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी व्यक्ति की ‘असभ्य मानसिकता’ को दर्शाती है. हाल ही में पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था कि कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित कहने का दावा नहीं कर सकता जब उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है.
मैं कड़े शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी पर अराजकतावादियों द्वारा किये गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं. जवाब में सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सटल कॉक चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड. शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं. रीजीजू ने कहा कि भारत को साइना की उपलब्धियों पर गर्व है जिसने देश को खेलों में महाशक्ति बनाने में योगदान दिया था.
ऐसी टिप्पणी असभ्य मानसिकता का प्रदर्शन
उन्होंने ट्वीट किया कि वह ओलंपिक पदक विजेता होने के साथ देशभक्त भी हैं. उनके जैसी शख्सियत के बारे में ऐसे हल्के बयान देना उस व्यक्ति की असभ्य मानसिकता को दर्शाता है. वहीं सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलने के बाद सिद्धार्थ ने अपनी सफाई में कहा था कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था.
महिला आयोग ने ट्वीट को 'भद्दा और अनुचित' बताया
इस घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से कहा है कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ 'भद्दा और अनुचित' ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक किया जाए. महिला आयोग का कहना है कि अभिनेता की यह टिप्पणी नारी विरोधी, महिला की लज्जा को भंग करने वाली, अपमानजक और महिलाओं की गरिमा पर चोट पहुंचाने वाली है. उसने कहा कि अभिनेता द्वारा की गई 'भद्दी और अनुचित' टिप्पणी का संज्ञान लिया गया है.
वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि वे इस मामले की तत्काल जांच कराएं और कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए. आयोग ने अभिनेता के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.