Rishabh Pant Accident: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.


ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है. 






कैसे हुआ हादसा?
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह अधिकारी ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली . वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला . उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई. 





सिंह ने कहा ,‘‘पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए . उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई . उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है .’’ आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी.


डॉक्टर ने क्या कहा? 
पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी . उन्होंने कहा ,‘‘ जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की. 


डॉक्टर सुशील नागर ने कहा ,‘‘ उनके सिर में चोट लगी है लेकिन मैने टांके नहीं लगाये . मैने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके. एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है. दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा .’’


यह भी पढ़ें- Rishabh Pant Accident Update: पांच पॉइंट्स में जानें ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से लेकर अब तक का अपडेट, नींद की झपकी की वजह से हुआ हादसा