Rishabh Pant Accident Reason: अब तक भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के कई सारे कारण सामने आ चुके हैं लेकिन असल वजह का खुलासा अब हुआ है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (01 जनवरी) मैक्स अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और हाल चाल जाना. इस दौरान धामी ने सड़क दुर्घटना के कारण को लेकर भी बात की. चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे हुए पंत की कार का एक्सीडेंट.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस हादसे को लेकर पंत की मां से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया कि गड्ढे (Pothole) से बचने के क्रम में ये हादसा हुआ. हालांकि, अब पंत की कंडीशन पहले से काफी बेहतर है. डॉक्टर और बीसीसीआई के लोग भी लगातार उनके संपर्क में हैं. पंत के परिवार वाले भी इलाज से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. सीएम ने पंत के जल्द ठीक होने की भी कामना की.
30 दिसंबर को हुआ सड़क हादसा
30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे पंत दिल्ली से अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की लौटते समय एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दौरान उनकी कार हम्मादपुर झाल के पास रुड़की के नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई. वह हादसे के दौरान कार में अकेले थे. इस दौरान उनके पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं.
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर को सम्मान
इसके साथ ही सीएम धामी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित करने का भी एलान किया है. धामी ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. अगर सही समय पर मदद नहीं मिली होती तो कुछ भी हो सकता था. बीते दिन उत्तराखंड पुलिस ने भी दोनों को सम्मानित करने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: CM धामी का एलान, ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर को सम्मान देगी उत्तराखंड सरकार