1. हिंदी सिनेमा के मशहूर अदाकार ऋषि कपूर का मुंबई के चंदनवाड़ी शमशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हुआ. उनके बेटे और अभिनेता रनबीर कपूर ने अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया निभाई. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वो बीते एक हफ्ते से दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन आज वो कैंसर से चल रही लंबी जंग हार गए. https://bit.ly/3fbt4AD
2. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 33610 हो गई. इनमें से 8373 मरीज ठीक हुए हैं और 1075 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है. जहां 9915 लोग कोरोना से अब तक संक्रमित हुए हैं और इनमें से 432 लोगों की मौत हुई है. 1593 मरीज ठीक हुए हैं. https://bit.ly/2VNd0NE
3. देश में कोविड-19 के मामले दुगने होने की दर 11 दिन हो गई है. लॉकडाउन शुरू होने से पहले यह दर 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से रोगियों के उबरने की दर भी सुधरी है और पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से 25 फीसदी से अधिक हो गयी है. https://bit.ly/2WqMNUn
4. जाने-माने अर्थशास्त्री और RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत में आज कहा कि लॉकडाउन हमेशा के लिए जारी नहीं रखा जा सकता है. अब आर्थिक गतिविधियों को खोलने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम सावधानी पूर्वक उठाया जाना चाहिए. राहुल गांधी के एक सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान देश में गरीबों की मदद के लिए 65,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. https://bit.ly/35glvnB
5. कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल हो रहे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोरोमाइसिन के साइड इफेक्ट का सवाल उठाने वाली याचिका पर कोई आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने आज मना कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हम दवाओं के विशेषज्ञ नहीं हैं. इलाज के तरीके में किसी बदलाव की ज़रूरत है या नहीं, यह देखना ICMR और डॉक्टरों का काम है. https://bit.ly/2xmnDgV
जानें क्या है अमेरिका का 'मैनहैटन प्रोजेक्ट', प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प खुद कर रहे हैं इसकी निगरानी https://bit.ly/3aWUPtm
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
ऋषि कपूर को दी गई अंतिम विदाई, कोरोना से रोगियों के उबरने की दर सुधरी | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Apr 2020 07:11 PM (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ो के मुताबिक, अब तक 33610 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -