Russia On Relations With Britain: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने यूक्रेन के लोगों के लिए यूके की एकजुटता और समर्थन की बात कही. इसी को लेकर अब रूस भड़क गया है. दोनों देशों की बातचीत के बाद रूस का बयान भी सामने आया है. रूस का कहना है कि अब ब्रिटेन से बेहतर रिश्तों की कोई उम्मीद नहीं है.
रूस का यह बयान ज़ेलेंस्की और सुनक की बातचीत के बाद आया है. सुनक ने बातचीत के बाद ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात करने का सौभाग्य मिला. यूक्रेन के लोग ब्रिटेन की निरंतर एकजुटता और समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं. ब्रिटेन हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा. इस पर रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि वह वर्तमान में ब्रिटेन के साथ कुछ सकारात्मक बदलावों के लिए कोई पूर्व शर्त, आधार या उम्मीद नहीं रखते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर भी यूक्रेन को लिखा था पत्र
इससे पहले, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने रूसी आक्रामकता के सामने देश के दृढ़ साहस की प्रशंसा की और देश में युद्ध जारी रहने पर यूनाइटेड किंगडम के लोगों के समर्थन का वादा किया था. ऋषि ने कहा था कि वह एक आजीवन मित्र रहेंगे और यूक्रेन को एक समृद्ध, महत्वाकांक्षी और दूरंदेशी देश के रूप में पुनर्निर्माण में मदद करेंगे.
क्रीमिया ब्रिज धमाके के बाद तेज हुआ था युद्ध
प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार फिर बढ़ते तनाव के बीच सुनक ने यूक्रेन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की और कहा कि देश स्वतंत्रता की लड़ाई में युद्धग्रस्त राष्ट्र के ठीक पीछे खड़ा होगा. क्रीमिया रोड ब्रिज पर एक ट्रक के फटने के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है. इस ब्रिज का 2018 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उद्घाटन किया था. इसे रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया था.