(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केरल में बढ़ते कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता, पिछले 50 दिन में पहली बार 20 हजार से ज्यादा नए मरीज
देश के सात राज्यों के 22 जिलों में नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकारों की चिंताएं बढ़ाकर रख दीं है. सरकार ने कहा कि कोरोना के केस में यह इजाफा चिंता का विषय है.
तिरुवनंतपुरम: एक तरफ जहां देश में रोजाना नए कोरोना केस की संख्या घट रही है. वहीं केरल से इससे जुड़ी एक चिंताजनक सामने आ रही है. केरल देश का पहला राज्य जहां बन गया है जहां पिछले 50 दिन में पहली बार 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16,326 हो गई. 13,145 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई. राज्य में कुल 1,45,371 एक्टिव मरीज हैं. राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं.
इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए. विज्ञप्ति में बताया गया कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी हैं.
केन्द्र और प्रदेश सरकारों की चिंताएं बढ़ीं
बता दें कि देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकारों की चिंताएं बढ़ाकर रख दीं है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के केस में यह इजाफा चिंता का विषय है.लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 54 जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29689 नए मामले दर्ज, 415 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 हजार 689 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 415 लोगों की मौत हो गई. देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 3 लाख 98 हजार 100 हो गई है. देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुईं मौतों का केन्द्र ने राज्य सरकारों से मांगा आंकड़ा
ममता का 'मिशन दिल्ली': पीएम से मिलीं, विपक्षी गठबंधन की अगुवाई पर कहा- देश करेगा नेतृत्व