महाराष्ट्र: मुंबई हाई कोर्ट ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को आज जमानत दे दी है. रिया चक्रवर्ती पिछले एक महीने से मुंबई की भायखला जेल में बंद है. कोर्ट का आदेश आने के बाद भायखला जेल के बाहर पुलिस सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. लेडी ऑफिसर को भी तैनात किया गया है.
हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को बेल मिलने के बाद इस सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. हालांकि सभी प्रोसीजर पूरा करने के बाद रिया को जेल से बाहर निकलते-निकलते शाम हो सकती है. क्योंकि पहले हाईकोर्ट से ऑर्डर एनडीपीएस की कोर्ट में जाएगा. वहां पर बेल बांड भरा जाएगा. जिसको लेकर गारंटर जो अपने डॉक्यूमेंट लगाते है उन्हें वेरीफाई किया जाता है और उसके बाद कोर्ट से रिलीज ऑर्डर निकलता है जो जेल पहुंचता है.
इस प्रक्रिया को होने में कई घंटे लग जाते है. इसलिए इस बात की संभावना है की रिया चक्रवर्ती शाम करीब 6 बजे तक भायखला जेल से बाहर निकल पाए. अदालत ने रिया के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं होने को बड़ा आधार बताया. मुंबई हाई कोर्ट ने अपने आर्डर में यह बात कही है कि एनसीबी को रिया के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है. ना ही सुशांत सिंह राजपूत के घर से ड्रग्स की रिकवरी हुई है. ऐसे में रिया पर ड्रग्स की कमर्शियल खरीद फरोख्त का कोई आधार नहीं है. ऐसे में कोर्ट को लगता है कि आरोपी सेक्शन 19, 24 और 27 A कि दोषी नहीं है.
बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने किया था पुरजोर विरोध, रिया पर ड्रग्स सिंडिकेट चलाने का लगाया था आरोप
निचली अदालत में बेल याचिका खारिज होने के बाद रिया, शोभित और मिरांडा सहित 5 लोगों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बेल पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने रिया और अन्य सभी लोगों की बेल का पुरजोर विरोध किया था और अदालत में कहा था कि रिया ना सिर्फ सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाती थी बल्कि वो इल्लीगल ड्रग्स ट्रैफिकिंग और फाइनैंसिंग में भी इंवॉल्स थी. ये एक पूरा सिंडिकेट है जो समाज के लिए भी खतरनाक है.
यह भी पढ़ें.