Lalu Yadav Admitted in AIIMS: लालू यादव एम्स में भर्ती, बुखार की है शिकायत
Lalu Yadav Admitted in AIIMS: लालू यादव को एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें बुखार है.
Lalu Yadav Admitted in AIIMS: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एम्स-दिल्ली के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. उन्हें बुखार की शिकायत है. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा कि उनकी हालत गंभीर नहीं है और स्थिर है. उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार है.
लालू यादव गुरुवार को पटना से दिल्ली लौटे हैं. उन्होंने बुधवार को राजद की रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित किया था. लालू यादव बुधवार को जीप को अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के आसपास की सड़कों पर चलाते दिखे थे. गुर्दे, हृदय समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे 73 वर्षीय अपने नेता के इस अंदाज़ को देखकर उनके समर्थक भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इस दौरान “लालू यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए.
वहीं राजद सुप्रीमो लालू ने अपना गाड़ी चलाते हुए वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया. इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है. आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे.”
जमानत पर रिहा होने के बाद से लालू प्रसाद यादव ज्यादातर समय दिल्ली में ही बिता रहे हैं.
Liquor Ban in Bihar: बिहार के DGP ने सूबे के सभी पुलिसवालों को दिलाई शराबबंदी की शपथ, देखें वीडियो