चारा घोटाला केस में जमानत पर रिहा लालू मुंबई पहुंचे, कराएंगे हार्ट का इलाज
69 वर्षीय लालू यादव के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि लालू मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध डॉक्टर रमाकांत पांडा से मिलने का समय मांगा है.
पटना: चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे और इस समय अस्थायी जमानत पर रिहा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हृदय (हार्ट) संबंधी तकलीफों के इलाज के लिए मुंबई पहुंच चुके है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को झारखंड हाईकोर्ट ने छह हफ्ते की जमानत दी है. वह जब पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर पहुंचे तब व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे. लालू के साथ आरजेडी नेता भोला यादव भी मुंबई गए हैं.
69 वर्षीय नेता के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि लालू मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध डॉक्टर रमाकांत पांडा से मिलने का समय मांगा है. लालू मुंबई से बेंगलुरू जाएंगे जहां वह गुर्दे की तकलीफ के संबंध में एक अस्पताल के विशेषज्ञों से विचार विमर्श करेंगे. लालू उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) और मधुमेह (डायबिटीज) सहित कई बीमारियों से ग्रस्त हैं.
CBI ने राबड़ी देवी से की पूछताछ, नोटबंदी के दौरान को-ऑपरेटिव बैंक में जमा कराए थे पैसे
ध्यान रहे कि सजायाफ्ता लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. उनकी तबीयत खराब होने बाद इलाज के लिए जेल से उन्हें पहले रांची के रिम्स और बाद में दिल्ली के एम्स भेजा गया था. आराम के बाद दोबारा रांची जेल भेज दिया गया था. तब तक जमानत मिल गई और अब वह इलाज के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.
बीजेपी के 8 विधायकों को धमकी- 3 दिन में 10 लाख नहीं दिए तो परिवार खत्म कर दूंगा