I.N.D.I.A Alliance Meeting: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने मंगलवार (5 दिसंबर) को कहा कि इंडिया अलांयस की बैठक 17 दिसंबर को होगी. पहले यह बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होनी थी. इसे बैठक को कांग्रेस ने बुलाया था.
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने शामिल होने की सहमति नहीं दी थी, जिसके बाद इसे स्थिगत कर दिया गया था.
चक्रवात के कारण स्टालिन ने बैठक में आने से किया इनकार
सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था. वहीं, नीतीश कुमार तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मीटिंग से दूर रहने वाले थे.
ममता के घर में शादी का कार्यक्रम
वहीं, अगर बात करें ममता बनर्जी की को उनके घर में शादी का कार्यक्रम है, जिसकी वजह वह भी बैठक में शामिल होती. इसके अलावा अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे.
3 राज्यों में कांग्रेस को लगा झटका
बता दें कि कांग्रेस ने यह मीटिंग ऐसे समय में बुलाई थी, जब हाल ही में 5 राज्यों में सम्पन्न हुए चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस को राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में शिकस्त मिली. पार्टी केवल तेलंगाना में जीत सकी.
गौरतलब है कि इंडिया अलायंस की पिछली बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने की थी. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. मीटिंग में एक समन्वय समिति का गठन किया गया था. साथ अगले साल होने वाले आम चुनावों में साथ लड़ने के लिए प्रस्ताव भी पेश किया गया था.
यह भी पढ़ें- 'BJP के सांसद ने 2 महीने पहले कर दी थी भविष्यवाणी', कांग्रेस की हार पर बोले उमर अब्दुल्ला, पार्टी को दी ये सलाह