Lalu Yadav on Alliance: लालू यादव ने कहा- बिहार में तेजस्वी-चिराग का देखना चाहते हैं गठबंधन, वे अभी भी एलजेपी के नेता
Lalu Yadav on Alliance: पेगागस के मुद्दे पर लालू यादव ने कहा- हां, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें संलिप्त हैं, उनके नामों का प्रकाशन किया जाना चाहिए.
![Lalu Yadav on Alliance: लालू यादव ने कहा- बिहार में तेजस्वी-चिराग का देखना चाहते हैं गठबंधन, वे अभी भी एलजेपी के नेता RJD Chief Lalu Yadav says they want to see Chirag Paswan-Tejaswi Yadav alliance in Bihar Lalu Yadav on Alliance: लालू यादव ने कहा- बिहार में तेजस्वी-चिराग का देखना चाहते हैं गठबंधन, वे अभी भी एलजेपी के नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/5cc488b5e6a21dd8443fdb7eba5d3406_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalu Yadav On Alliance: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मंगलवार को कहा कि पिछले दिनों लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में जो कुछ भी हुआ है उसके बावजूद वह चिराग पासवान (Chirag Paswan) को ही एलजेपी का नेता मानते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार में वह तेजस्वी और चिराग पासवान को एक साथ गठबंधन में देखना चाहते हैं.
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा- मैं शरद पवार के स्वास्थ्य के बारे में जानने आया था, क्योंकि वह बीमार रहे हैं. संसद में उनकी गैर-मौजूदगी रही है. हम तीनों- मैं, शरद भाई और मुलायम सिंह कई मुद्दों को लेकर लड़ाईयां लड़ीं हैं. मुलायम सिंह यादव के साथ हमारी कल की बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी.
पेगागस के मुद्दे पर लालू यादव ने कहा- हां, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें संलिप्त हैं, उनके नामों का प्रकाशन किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम बिहार में सरकार बनाने के करीब थे. मैं जेल में था और मेरे बेटे तेजस्वी यादव ने अकेले (राज्य के सत्ताधारी गठबंधन से) मुकाबला किया. उन्हें फर्जीवाड़ा किया और हमें 10-15 वोटों के अंतर से हराया.
इससे पहले, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इस मुलाकात को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने निशाना साधा है.
योगी सकार के मंत्री कह रहे हैं कि ये परिवार की पार्टी है और परिवार को कैसे बचाया जाए, पैसे को कैसे बचाय जाए इसको लेकर मुलाकात हुई है. वहीं कांग्रेस ने भी इस मुलाकात को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. जबकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि 2022 के लिए अब अखिलेश यादव को सभी का आशीर्वाद मिल रहा है.
दिल्ली में मुलायम सिंह यादव लालू यादव के मुलाकात पर यूपी कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने निशाना साधा है. उनका कहा है कि, "इस तरह की जो पारिवारिक पार्टी है वह आपस में मिलकर परिवार की भूमिका को यथावत रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. यह राष्ट्रीय पार्टी तो है नहीं, ये परिवार की पार्टी बनाते हैं. जाति और धर्म के आधार पर इसके कोई मायने नहीं है. परिवार को सुरक्षित रखना है, परिवार को बढ़ाना है, पैसे को सुरक्षित रखना है, इनकी कोई विचारधारा नहीं है."
ये भी पढ़ें: लालू यादव की मुलायम-अखिलेश से मुलाकात पर विपक्ष का हमला, कहा- राष्ट्रीय नहीं ये परिवार की पार्टी है
तेजस्वी ने प्रदर्शन का किया एलान, 7 अगस्त को जातीय जनगणना की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे RJD नेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)