By-poll Results 2022: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा है कि BJP जीतती है तब भी समीक्षा करती और हारती है तब भी समीक्षा करती है. विवेक ठाकुर ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में क्यों बीजेपी हारी, इस पर मंथन होगा. हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. हो सकता है BJP का जो प्रत्याशी था, उसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी हो. पार्टी के प्रमुख नेता बैठेंगे और नतीजे पर मंथन करेंगे.

 

पार्टी मंथन करेगी कि भूमिहार क्यों नाराज है- विवेक ठाकुर



भूमिहार समुदाय से आने वाले विवेक ठाकुर ने कहा कि पहले भी उपचुनावों में भूमिहार समेत सवर्ण वोट राजद को मिलता रहा है, लेकिन जब मुख्य चुनाव होता है (विधानसभा-लोकसभा) तो सवर्ण समेत हर समुदाय का वोट NDA के पास ही रहता है. BJP सिर्फ सवर्ण ही नहीं सभी को साथ लेकर चलती है. तीन भूमिहार एमएलसी चुनाव में राजद के जीत गए तो इसका मतलब ये थोड़ी की भूमिहार राजद के साथ हो गया. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में एक लाख के आस पास वोटर थे. खर्च की कोई सीमा तय नहीं है. इसलिए MLC चुनाव या एक सीट पर हुए अभी के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से यह नहीं कहा जा सकता कि सवर्ण खासकर भूमिहार BJP से नाराज है. अगर नाराज होगा तो पार्टी मंथन करेगी कि भूमिहार क्यों नाराज है.


बोचहां में लालू की RJD को मिली बड़ी जीत


बता दें कि भूमिहार बहुल वाले बोचहां में मिली बड़ी जीत पर RJD ने कहा कि आज साबित हो गया की राजद A to Z की पार्टी है. तेजस्वी को सवर्ण से लेकर सभी समुदाय का समर्थन प्राप्त है. बोचहां में राजद, बीजेपी, वीआईपी लड़ रही थी. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को राजद के अमर पासवान ने 36 हजार 653 वोटों से शिकस्त दी है. RJD के अमर पासवान को 82 हजार 562 वोट मिले और BJP की बेबी कुमारी को 45 हजार 909 वोट मिले. VIP की गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले. विधान परिषद चुनाव में राजद के 3 भूमिहार जीते व बोचहां भूमिहार बहुल इलाका है. वहां भी राजद जीत गयी. सवाल उठ रहा की क्या BJP का कोर वोट बैंक भूमिहार अब राजद की तरफ चला गया?


यह भी पढ़ें-


जल्द कांग्रेस के होंगे प्रशांत किशोर! 2024 चुनावों को लेकर हुई पार्टी के दिग्गज नेताओं संग मीटिंग में समझाया ये प्लान


हनुमान जयंति पर BJP नेता कपिल मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- 'लाउडस्पीकर बजे तो सबका बजे, नहीं तो किसी का न बजे'