'लिपस्टिक-बॉब कट' वाले बयान पर RJD नेता अब्दुल बारी ने मांगी माफी, यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बचाव में कही ये बात
Women Reservation Bill: बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल ने महिलाओं को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी की टिप्पणी को लेकर कहा है कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.
Abdul Bari Siddiqui Remarks: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने उस बयान पर माफी मांग ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरत नौकरी में चली आएंगी तो ओबीसी महिलाओं को हक कब मिलेगा. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उनका बचाव किया है.
प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, "अगर आप संसद में आरजेडी का रुख देखेंगे तो पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक को अपना समर्थन दिया और इसमें ओबीसी महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही. इसलिए वह (अब्दुल बारी सिद्दीकी) अब जो कह रहे हैं वह प्रासंगिक नहीं है. वोट देना हर महिला का अधिकार है और वह संसद में आ सकती हैं. इस अधिकार से उन्हें कई सालों से वंचित रखा गया था और महिला आरक्षण विधेयक ने उन्हें यह अधिकार दिया है.''
#WATCH | On RJD leader Abdul Bari Siddiqui's reported statement on the Women's Reservation Bill, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "...If you see RJD's stance in Parliament, you can see that they have given their support to the Women's Reservation Bill... Not only RJD… pic.twitter.com/Hnr5y4ik2i
— ANI (@ANI) September 30, 2023
'बारी का बयान अपमानजनक और निंदनीय'
बारी के बयान को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने (अब्दुल बारी) ने भारत की महिलाओं, बहनों और बेटियों के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय है. यह भाषा कौन सी है? इसका इरादा क्या है? जब आप सत्ता में थे तो क्या आपने लोकसभा और विधानसभा के लिए ओबीसी के सशक्तिकरण के लिए कोई प्रयास किया था? पार्टी का पूरा दृष्टिकोण यह है कि सत्ता केवल परिवार के पास आनी चाहिए.
#WATCH | On RJD leader Abdul Bari Siddiqui's reported statement on the Women's Reservation Bill, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "...Ordinary OBC or party worker has no place, it is reserved for the family. Therefore, this hypocrisy, double-standards are shocking. We are proud… pic.twitter.com/AFEkuLn1n0
— ANI (@ANI) September 30, 2023
'संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है बारी का बयान'
बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने भी इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. चाहे चंद्रयान की बात करें या फिर खेल आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहां हमारे बहनें और बेटियां परचम न लहरा रही हों. ऐसे में इस तरह का बयान देना उनकी असभ्य मानसिकता को दर्शाता है. वह अभी भी ऐसे दौर में रह रहे हैं, जिसमें महिलाएं घूंघट लगाकर घर के काम करें और बाहरी दुनिया में योगदान न दें.
#WATCH | Delhi: On RJD leader Abdul Bari Siddiqui's reported statement on the Women's Reservation Bill, BJP MP Sunita Duggal says, "...This shows their narrow mindset... Women are making a mark in every area... Giving such statements represents their rude mentality...They want… pic.twitter.com/Tm2vj1iYmU
— ANI (@ANI) September 30, 2023
अब्दुल बारी ने मांगी माफी
मामला बढ़ते देख आरजेडी नेता ने महिलाओं पर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से से कहा, "उस रैली में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं थीं... मैंने ग्रामीण महिलाओं को उनकी भाषा में समझाने के लिए उस भाषा का इस्तेमाल किया. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था."
उन्होंने कहा, "अगर किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. यह अति पिछड़ा वर्ग की सभा थी और मैं उन्हें महिला आरक्षण के बारे में बता रहा था. आरजेडी शुरू से ही महिला आरक्षण के समर्थन में रही है.''
#WATCH | Patna, Bihar: On his reported statement on women, RJD leader Abdul Bari Siddiqui says, "In that rally, hundreds of rural women were there... I used that language to explain to the rural woman in their language. My intention was not to hurt anyone... If someone is hurt, I… pic.twitter.com/vWCPCKbvUQ
— ANI (@ANI) September 30, 2023
क्या था बारी का बयान?
मुजफ्फरपुर जिले में आरजेडी के अति पिछड़ा वर्ग के लिए शुक्रवार (29 सितंबर) को आयोजित कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरत नौकरी में चली आएंगी तो आपको (ओबीसी) महिलाओं उनका हक कब मिलेगा?
अगर महिलाओं को आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है. महिला आरक्षण विधेयक दिए उनके इस बयान पर विवाद हो गया था और नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियांए दी थीं.
यह भी पढ़ें- अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- 'कांग्रेस के गुलामों... तुम्हारी अम्मा कहां से आई?'