Ram Temple: 'नफरत की जमीन पर राम मंदिर', RJD नेता जगदानंद का विवादित बयान, बीजेपी बोली- संयोग नहीं प्रयोग
Ram Mandir: आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत के राम को कभी भी लोगों से छीनकर कैद नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा, "हम लोग हे राम वाले हैं, जय श्रीराम वाले नहीं."
Jagdanand on Ram Mandir: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता जगदानंद सिंह ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. आरजेडी नेता ने कहा नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जगदानंद ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर का शिलान्यास अगले साल की 1 जनवरी को किया जाएगा.
जगदानंद सिंह ने कहा, "कण-कण में रहने वाले राम अब पत्थरों की चहारदीवारी में चले गए हैं, जहां नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अब भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे. अब गरीबों के, झोपड़ीवालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम, शबरी के जूठे बेर खाने वाले राम अब भारत में नहीं, बल्कि पत्थरों की भीतर रहेंगे."
'हम लोग हे राम वाले, जय श्रीराम वाले नहीं'
अमित शाह के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब 1 तारीख से राम होंगे. उन्होंने आगे कहा कि "भारत के राम का कण-कण में रहेंगे. आरएसएस के राम जहां चाहें वहां रहेंगे."
उन्होंने कहा कि "भारत के राम को कभी भी लोगों से छीनकर कैद नहीं किया जा सकता." आरजेडी नेता ने कहा, "हम लोग हे राम वाले हैं, जय श्रीराम वाले नहीं." उन्होंने सवाल किया कि क्या अब राम केवल मंदिर के होंगे? क्या राम अब देश के नहीं होंगे?
संयोग नहीं वोट बैंक प्रयोग- बीजेपी
जगदानंद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि हिंदू आस्था पर चोट आरजेडी-कांग्रेस के लिए सेक्युलरिज्म है. पूनावाला ने लिखा, "राम जन्मभूमित को नफरत की जमीन बताना, राम मंदिर चहारदीवारी, उन्मादियों के राम. इसके पहले वे पीएफआई पर प्रतिबंध के दौरान भी हिंदुओं को निशाना बनाते हुए विवादित बयान दे चके हैं. हुसैन दलवाई से जगदानंद सिंह तक- ये संयोग नहीं, बल्कि वोट बैंक प्रयोग है."
क्या कहा था अमित शाह ने?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में एक रैली में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. गृह मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कोर्ट में चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मोदी जी ने मंदिर का निर्माण शुरू किया. पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया और मंदिर का निर्माण शुरू हुआ.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था, "2019 के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. आज राहुल गांधी और सभी को यह सुन लेना चाहिए कि अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर लोगों के लिए 1 जनवरी 2024 को तैयार हो जाएगा."
यह भी पढ़ें