बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद अब हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. लालू यादव को एम्स से छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद वो दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे हैं. उन्होंने खुद बताया है कि वो कुछ दिन दिल्ली में ही रहेंगे. 


बताया कब जाएंगे पटना
एम्स से छुट्टी के बाद लालू यादव ने कहा, मैं अब ठीक हूं डॉक्टरों की देखरेख में मुझे डिस्चार्ज किया गया है और एक हफ्ते बाद फिर डॉक्टरों ने बुलाया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो उसके बाद में पटना जाऊंगा. लाउड स्पीकर विवाद पर लालू प्रसाद यादव ने कहा भाजपा वाले ऐसे ही देश को बांटने का काम कर रहे हैं.


नीतीश को लेकर दिया ये बयान
तेजस्वी यादव के जातीय जनगणना पर किए गए ट्वीट को लेकर लालू ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सही कहा, जातीय जनगणना होनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा था कि जातीय जनगणना बिहार में नहीं होती है तो कोई दूसरी भी जनगणना हम नहीं होने देंगे. राजद की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के एक साथ आने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि इफ्तार पार्टी में दोनों एक साथ नजर आए, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि दोनों आदमी एक साथ पॉलिटिक्स में आएं. 


प्रशांत किशोर पर बोला हमला


हालांकि उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार से बात हो चुकी है और जल्द वो हमारे साथ होंगे. इस पर लालू यादव ने कहा कि, तेजप्रताप मेरा बड़ा बेटा है और मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं मैं डिसाइड कर लूंगा क्या करना है. वहीं प्रशांत किशोर पर लालू यादव ने कहा वह पूरा देश का भ्रमण करके आ गए हैं कहीं कोई भाव नहीं मिला तो वह अपने प्रदेश लौटे हैं यहां भी उनको कोई तवज्जो नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें - 


Lalitpur Rape Case: फरार SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेप पीड़िता के साथ बलात्कार का आरोप


Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच शरद पवार की मौजूदगी में हुई महा विकास अघाड़ी की बैठक, लिया गया ये फैसला