'सारे विपक्ष को गैस चैंबर में बंद करके खत्म कर दीजिए और....', केजरीवाल को CBI के समन पर RJD
CBI summon CM Kejriwal: दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल के भेजे सीबीआई समन पर आरजेडी नेता मनोज झा भड़क उठे हैं. पढ़ें क्या कहा...
!['सारे विपक्ष को गैस चैंबर में बंद करके खत्म कर दीजिए और....', केजरीवाल को CBI के समन पर RJD RJD leader Manoj Jha got angry on the CBI notice received by CM Kejriwal said lock the opposition in the gas chamber 'सारे विपक्ष को गैस चैंबर में बंद करके खत्म कर दीजिए और....', केजरीवाल को CBI के समन पर RJD](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/6b2293a3c8fc77f16089a1c758966ad31681536543289142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Jha On CBI Summon To CM Kejriwal: दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामाला अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए मुसीबतें बढ़ाते दिख रहा है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीएम केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) पूछताछ के लिए तलब किया है.
सीबीआई के इस समन पर पार्टी के नेताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए साजिश बताया है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, विपक्ष के नेताओं को गैस चैंबर में बंद कर दो.
सारे विपक्ष के नेताओं को... - मनोज झा
मनोज झा बोले, सीबीआई ने भारतीय जनता पार्टी के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने तल्ख अंदाज में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, सारे विपक्ष के नेताओं को गैस चैंबर में बंद कर के खत्म कर दीजिए लेकिन सड़के जाग उठेंगी जो आप झेल नहीं सकेंगे.
मनोज कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मामले से जुड़ी कई वीडियो को शेयर किया. इस वीडियो पर मनोज झा ने लिखा, विपक्ष की एकता और हार के डर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं. विश्व की सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग कर सभी विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है.
PM, HM should now shut all Opposition in a gas chamber. Don't allow any resistance and you remain a dictator. You are doing this because you know you are losing... Question is on Adani and PM is trying to put a lid on it: @manojkjhadu on CBI summons to Kejriwal @DeccanHerald pic.twitter.com/svg221B0QY
— Shemin (@shemin_joy) April 14, 2023
केवल विपक्ष के ही घर दिखते हैं... - मनोज झा
वीडियो में मनोज बोलते हैं, जांच एजेंसियों को अब केवल विपक्ष के ही घर दिखते हैं. केंद्र सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा, बुहत पास है आपका अंत. दरअसल, शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं और अब सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को 16 अप्रैल सुबह 11 बजे तलब किया है. इस मामले पर आप नेता संजय सिंह ने भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, सीबीआई के इस नोटिस से सीएम केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)