Delhi Services Bill: 'इतने पावर का करेंगे क्या...', दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में बोले RJD सांसद मनोज झा
Delhi Ordinance Bill: राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक का आम आदमी पार्टी समेत इंडिया के बाकी दलों ने विरोध किया है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस बिल का समर्थन करने वालों पर निशाना साधा.
Manoj Jha On Delhi Service Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली सेवा विधेयक सोमवार (7 अगस्त) को राज्यसभा में पेश किया. विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के सभी घटक दलों ने इस बिल का विरोध किया है. सदन में चर्चा के दौरान आरजेडी (RJD) सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर नौकरशाह, मंत्री के प्रति उत्तरदायी नहीं है तो ये बिल अराजकता फैलाएगा.
मनोज झा ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी में एक टीचर थे. एक बार उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि राजस्थान में एक सेठ थे, जो एक दिन अचानक सांप-सांप चिल्लाने लगे. तभी लोग उनके पास आए तो उन्होंने बताया कि एक सांप उनके पेट पर से चला गया. उसने काटा तो नहीं, लेकिन रास्ता देखकर चला गया.
बिल का समर्थन करने वालों पर मनोज झा का तंज
उन्होंने कहा कि ऐसा देश में पहले भी हुआ है. जब बड़े बहुमत के साथ देश में सरकार बनती है तो अच्छे ख्याल भी आते हैं और निम्न दर्जे के ख्याल भी आते हैं. आपकी केंद्र में सरकार है, इतने राज्यों में सरकारें हैं. आपको इतनी सरकारों को करना क्या है. इतनी पावर का क्या करेंगे.
आरजेडी सांसद ने कहा कि मैं इस बिल को अरविंद केजरीवाल या दिल्ली की आप सरकार का बिल नहीं मानता, बल्कि ये पास हुआ तो आने वाले समय में उन पर भी गाज गिरेगी जो आज इसका समर्थन कर रहे हैं. हम वादा करते हैं कि हम तब भी इनके साथ खड़े होंगे जो आज बिल का सपोर्ट कर रहे हैं.
सदन में सुनाया शेर
मनोज झा ने कहा कि भारत महासागर की तरह है. इसमें अलग-अलग धर्म, अलग-अलग रंग सब एक साथ रहते हैं. ये तालाब नहीं बनना चाहता है. आरजेडी सांसद ने एक शेर सुनाते हुए कहा कि तुम तकल्लुफ को भी इख़्लास समझते हो फराज, दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला.
ये भी पढ़ें-