बिहार चुनाव से पहले RJD में टूट, 5 MLC जेडीयू में गए, रघुवंश सिंह ने अपने पद से इस्तीफे का किया एलान
लालू की पार्टी में अबतक आठ में से पांच आरजेडी के विधान परिषद के सदस्यों ने पार्टी छोड़ दी है. पांच सदस्य जनता दल में शामिल हो गए हैं.
पटना: लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. रघुवंश सिंह के करीबी ने बताया कि वह पार्टी में चल रही गतिविधियों से नाराज हैं. पूर्व सांसद रामा सिंह को पार्टी में शामिल होने की खबर से नाराज हैं. रामा सिंह से 2014 में लोकसभा में हारे थे. हालांकि रघुवंश सिंह कोरोना का इलाज पटना के एम्स में करा रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बुखार और खांसी होने की शिकायत पर पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की उम्र 74 साल है.
लालू की पार्टी आरजेडी में बड़ी टूट लालू की पार्टी में अबतक आठ में से पांच आरजेडी के विधान परिषद के सदस्यों ने पार्टी छोड़ दी है. पांच सदस्य जनता दल में शामिल हो गए हैं. अब राबड़ी देवी, रामचन्द्र पूर्वे और सुबोध राय ही रह गए हैं.
बता दें, बिहार में सोमवार को और 228 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,893 तक जा पहुंची. राहत की बात यह कि अब तक 5,767 लोग ठीक भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,63,476 नमूनों की जांच की गई है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 7,893 हो गई है. रविवार को कुल 6,550 नमूनों की जांच की गई थी. राज्य में कोरोना जांच की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के बीच चीन ने हाई-स्पीड मैग्लेव ट्रेन का किया परीक्षण, 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 15 हजार नए मामले, 312 लोगों की हुई मौत