पटना: आरजेडी नेता सनोज यादव ने लालू यादव के बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. सनोज का आरोप है कि इफ्तार पार्टी के दौरान तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के घर से गाली-गलौज करने के बाद धक्का देकर बाहर निकाल दिया और उसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी. सनोज ने बताया कि तेज प्रताप ने उन्हें आरएसएस का एजेंट बताकर घर से निकाला.
सनोज का आरोप है कि जब तेज प्रताप गाली दे रहे थे तो लालू यादव सामने वाले रूम में बैठे थे और लालू यादव ने एक बार भी तेज प्रताप को नहीं रोका. ये बाते बताते हुए सनोज यादव आज मीडिया के सामने रो भी पड़े.
सनोज यादव ने आज इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, 'तेज प्रताप ने मुझे मां -बहन की गाली देते हुए धक्का देकर बाहर निकलने को कहा और बोला कि 'ये आरएसएस का एजेंट है' जबकि मैं पार्टी में 1989 से जुड़ा हूं. लालू जी के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहा हूं. आज हमें गोली मारने का धमकी दी जा रही है. मैं ३० साल से कार्यकर्ता हूं. आज मैं आरजेडी के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं.'