पटनाः लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने अब पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने की तस्वीर पर तंज कसा है. तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार न भुली राउर धोखा.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर हुनर हाट पहुंचे. जानकारी के मुताबिक हाट पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की.
पीएम मोदी ने लिट्टी खाने से पहले इसके बारे में बनाने वाले से हल्के फुलके अंदाज में बातचीत की. फिर वहीं स्टॉल के सामने बैठकर पत्तल में लिट्टी, चोखा, चटनी और हरी मिर्च के साथ बिहार के इस मशहूर भोजन का आनंद लिया. खुद पीएम मोदी ने इसका फोटो शेयर किया और लिखा कि चाय के साथ भोजन में स्वादिष्ट लिट्टी चोखा था.
लोगों ने कहा चुनावी स्टंट
बता दें कि हुनर हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक हुनर हाट पहुंचकर सबको चौंका दिया है. पीएम मोदी ने हुनर हाट में जायके की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.
पीएम मोदी के इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कई लोग इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं. लोग पीएम मोदी के इस अंदाज को बिहार चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होंगे.
एनडीए नेताओं को भाया पीएम का बिहारी अंदाज
पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने की तस्वीर शेयर करते ही बिहार के नेताओं ने भी इसे हाथों हाथ ले लिया है. बिहार के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम की तस्वीर को शेयर किया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''इंडिया गेट पर चल रहे हुनर हाट मेले में अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिट्टी-चोखा का लुफ्त उठाया. प्रधानमंत्री जी के दिल में बिहार बसता है. बिहारी व्यंजन को पसंद करते हैं.''
जबकि केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने पीएम मोदी के इस कदम को खूब सराहा है. उन्होंने कहा, ''बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद लिया और इसके स्वाद की मुक्त कंठ से सराहना की.''
जेडीयू नेता और बिहार सरकार में जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने भी तस्वीर शेयर की और लिखा, ''पीएम मोदी को लिट्टी चोखा खाते देख खुशी हुई. बिहार के लाखों लोगों के लिए यह व्यंजन सादगी, विनम्रता और यह हमारी महान पाक कला का हिस्सा है. यह गौरव की बात भी है.''
Hunar Haat में स्टॉल लगाने वाले अताउर रहमान ने पीएम मोदी से हाथ मिला कर क्या कहा?