राज्यसभा से सस्पेंड होने पर मनोज झा बोले, 'बकरी, मेमने की तरह...'
Rajya Sabha MPs Suspended: संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते लोकसभा से 47 और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित करने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह दौर याद किया जाएगा.
Opposition MPs Suspended from Rajya Sabha: संसद की सुरक्षा में घुसपैठ मामले पर दोनों सदनों में सोमवार (18 दिसंबर) को विपक्ष ने खूब हंगामा किया. इस मामले पर सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग पर अड़े विपक्ष ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी. इसके चलते लोकसभा से विपक्ष के 47 और राज्यसभा के 45 सांसदों को दोनों सदनों के अध्यक्ष की तरफ से शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा कार्यवाही से निलंबित RJD सांसद मनोज कुमार झा ने इस फैसले पर कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं भी उनमें शुमार हूं. इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं. जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए. जहां बकरी मेमने की तरह मैं मैं करती रहे. आपसे सिर्फ हम सवाल पूछ रहे हैं."
'विपक्ष मुक्त संसद बनाया'
उन्होंने कहा कि मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में जितने सस्पेंड किए, उतने ही राज्यसभा में भी कर दिए गए हैं. विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया. अब सदन में जो सदस्य बचे हैं, उनको कल निलंबित कर दीजिएगा.
#WATCH राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं भी उनमें शुमार हूं। इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं। जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए.... आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का… pic.twitter.com/kBgHgjLG0p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
'मोदी सरकार के इस दौर को याद रखा जाएगा'
मनोज झा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं, बहुत कमजोर हो गए हैं. कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री के जरिये इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करते हैं और करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: 'रणदीप सुरजेवाला, मनोज झा और...', राज्यसभा से किन 45 सांसदों को किया गया निलंबित? देखें लिस्ट