सर्वदलीय बैठक को लेकर मोदी सरकार पर भड़के RJD सांसद मनोज झा, बोले- ये माई वे या हाईवे के रूप में करते हैं काम
All Party Meeting: संसद के मुख्य समिति कक्ष, संसदीय सौध में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक को लेकर राजद नेता मनोज झा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
![सर्वदलीय बैठक को लेकर मोदी सरकार पर भड़के RJD सांसद मनोज झा, बोले- ये माई वे या हाईवे के रूप में करते हैं काम RJD MP Manoj Jha on Modi government regarding all party meeting monsoon session सर्वदलीय बैठक को लेकर मोदी सरकार पर भड़के RJD सांसद मनोज झा, बोले- ये माई वे या हाईवे के रूप में करते हैं काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/0d74e08692a65711b1d81be701a5145d1721546707501425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
All Party Meeting: संसद का बजट सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है. सरकार ने संसद सत्र से एक दिन पहले रविवार (21 जुलाई) को सर्वदलीय बैठक बुलाई. ये बैठक संसद भवन परिसर स्थित संसदीय सौध के मुख्य समिति कक्ष में शुरू हो गई. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा भी इस मीटिंग में मौजूद हैं. चिराग पासवान और कांग्रेस से प्रमोद तिवारी और गौरव गोगोई भी इस बैठक में मौजूद हैं.
सर्वदलीय बैठक को लेकर राजद नेता मनोज झा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे (सरकार) 'माई वे या हाईवे' के रूप में काम करते हैं.'
मनोज झा ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
सर्वदलीय बैठक को लेकर राजद नेता मनोज झा ने कहा, 'यह अर्थहीन होता जा रहा है. अगर सर्वदलीय बैठक हो रही है तो बातचीत तो होनी ही है. यह एक निरर्थक कवायद बन गई है, जिसका संसद में कोई असर नहीं होता है. वे (सरकार) 'माई वे या हाईवे' के रूप में काम करते हैं. वे शासनादेश भी नहीं पढ़ पा रहे हैं. मुद्दों पर बात होनी चाहिए. अगर ऐसा होगा तो संसद अच्छे से चलेगी. बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. पहले यह 'आम बजट' हुआ करता था, अब यह "खास बजट' बन गया है. आय असमानता बढ़ गई है,"
VIDEO | "This is becoming meaningless. If all-party meeting is happening, then conversation has to happen. It has become a meaningless exercise, which does not have any reflection in Parliament. They (government) work as 'my way or highway'. They are not able to read the mandate… pic.twitter.com/9cPqUrUX3F
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2024
प्रमोद तिवारी ने भी साधा निशाना
संसद में बजट से पहले हुई सर्वदलीय बैठक पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "परंपरागत रूप से सर्वदलीय बैठक होती है, जिससे हम सदन की कार्यवाही से जुड़े विषयों को उठा सकें, और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके. हमारे आगे महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, चीन से जुड़ा सुरक्षा का मुद्दा, संसद में महापुरुषों की मूर्तियों को हटाना, किसान, मजदूर, मणिपुर, रेल दुर्घटनाओं के मामले पर हम चर्चा करना चाहते हैं. हम NEET के मुद्दे पर भी चर्चा करने के पूर्ण प्रयास करेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)