Manoj Jha Pakistan Visit Cancelled: राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) 20 से 24 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान (Pakistan) जाना चाहते थे, लेकिन भारत सरकार ने उनको पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है. मनोज झा ने चौथे आसमां जहांगीर कॉन्फ्रेंस (Asma Jahangir Conference) के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अनुमति देने से इनकार कर दिया है.


22 से 23 अक्टूबर को लाहौर में चौथी आसमां जहांगीर कॉन्फ्रेंस है और 23 अक्टूबर को सांसद मनोज झा को एक विषय पर अपनी बात रखनी थी. झा ने 20 से 24 अक्टूबर के पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी. उन्हें एफसीआरए क्लियरेंस तो मिला, लेकिन विदेश मंत्रालय की तरफ से उनको यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई.


कहां से मिला निमंत्रण?


राजद सांसद मनोज झा को आसमां जहांगीर फाउंडेशन, द पाकिस्तान बार काउंसिल, द सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान और एजीएचएस लीगल एड सेल की तरफ से निमंत्रण दिया गया था. सरकार से अनुमति ना मिलने पर मनोज झा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा, 'हम हिंदुस्तान का पक्ष रखने के लिए जा रहे थे.'


राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "आसमां जहांगीर ताउम्र मानवाधिकारों की बात करती रही हैं और अगर मैं वहां जाता तो हिंदुस्तान का नजरिया रखता. हमारे यहां फैसले लेने में ऐसे लोग बैठे हैं जो विशाल हृदय से नहीं सोच रहे. हम तो हिंदुस्तान का पक्ष रखने के लिए जा रहे थे."


'विदेश मंत्रालय ने किया आवेदन खारिज'


मनोज झा ने बताया कि उन्हें सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक चिट्ठी मिली थी. इस चिट्ठी में उनके दो दिवसीय सम्मेलन के लिए लाहौर दौरे के दौरान विदेशी आतिथ्य स्वीकार करने के लिए फॉरेन कॉन्ट्रीबूटेशन (रेगुलेशन) एक्ट, 2010 की धारा 6 के तहत पूर्व अनुमति में किए गए ऑनलाइन आवेदन को मंजूरी दे दी गई है. वहीं उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने बिना कोई कारण बताए 'राजनीतिक मंजूरी' के उनके आवेदन को खारिज कर दिया. मनोज झा ने कहा, "उन्होंने 20 अक्टूबर को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाने और 24 अक्टूबर को लौटने की योजना बनाई थी."


ये भी पढ़ें- Misson 2024: दशहरा पर KCR अपनी राष्ट्रीय पार्टी के नाम की कर सकते हैं घोषणा, TRS बोली- देशवासियों को एक मजबूत मंच की तलाश


ये भी पढ़ें- National Herald Case: यंग इंडिया को मिले चंदे पर जांच का फंदा? सोनिया-राहुल के बाद आज कांग्रेस के 5 नेताओं से ED की पूछताछ