बिहार चुनाव परिणाम: आरजेडी को अब भी जीत की उम्मीद, अभी-अभी कही ये बात
मतों की गिनती के बीच आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.
नई दिल्ली: अब तक के चुनाव परिणाम के रुझानों के मुताबिक बिहार में महागठबंधन को उसकी उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिल रही है. हालांकि आरजेडी को अब भी भरोसा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी.
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, ''हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.''
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम चार बजे तक एनडीए 129 सीटों पर आगे है. इसमें से बीजेपी 73, जेडीयू 49, वीआईपी 5 और हम 2 सीटों पर आगे है.
महागठबंध की बात करें तो 103 सीटों पर आगे है. आरजेडी 64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे है. बीएसपी दो, एआईएमआईएम चार, एलजेपी एक और निर्दलीय चार सीटों पर आगे है.