उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "अब्बाजान" वाले बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. विपक्षी पार्टियां एक सुर में योगी आदित्यनाथ के बयान पर हमलावर हैं. आरजेडी सांसद मनोज झा ने योगी आदित्यनाथ के बयान को अशोभनीय और गैर संसदीय करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया.


आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी पार्टियों पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं पर हकीकत यह है कि वह इस तरह का बयान देकर खुद तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. मनोज झा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान के लिए "घटिया" जैसे शब्द का इस्तेमाल तक कर दिया.


शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास जैसे मुद्दों पर क्या काम किया? - मनोज झा


आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता के सामने आकर यह बताना चाहिए कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास जैसे मुद्दों पर क्या काम किया. मनोज झा ने कहा क्योंकि योगी आदित्यनाथ के पास इन मुद्दों पर जवाब देने को कुछ है नहीं, तो वह इस तरह के बयान देकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं.


आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता किन मुद्दों पर मतदान करेगी यह तो जनता ही तय करेगी. लेकिन एक प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा अब्बाजान जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे बचा जाना चाहिए.


अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की रणनीति शुरू


गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उसके लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. राजनीतिक जानकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को भी उसी रणनीति का एक हिस्सा मान रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली: CM केजरीवाल का दावा- खेतों में बॉयो डिकंपोजर का छिड़काव करने से हल होगी पराली की समस्या